---Advertisement---

अन्य खेल

John Cena की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं WWE की ये 4 स्टार, देखें फोटो

John Cena अपने करियर के दौरान मिकी जेम्स, विक्टोरिया, एजे ली, और निकी बैला जैसी कई WWE सुपरस्टार्स को डेट किया, जिनके साथ उनके रिश्ते चर्चा का विषय बने. हालांकि, समय के साथ ये रिश्ते खत्म हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

John Cena

John Cena Ex Girlfriends: जॉन सीना (John Cena) का नाम WWE के सबसे बड़े स्टार्स में शामिल है. 2002 में WWE में डेब्यू करने वाले जॉन ने अपने लंबे करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं. फिलहाल जॉन सीना का फेयरवेल टूर चल रहा है. हालांकि, अपने करियर के दौरान जॉन का नाम कई महिला सुपरस्टार्स के साथ जुड़ा. आइए जानते हैं उन चार महिला रेसलर्स के बारे में, जो जॉन सीना की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं.

4. मिकी जेम्स

    2007 में जॉन सीना और मिकी जेम्स के रिलेशनशिप की खूब चर्चा हुई. दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और यह रिश्ता 2008 तक चला. इस दौरान उनका रिलेशनशिप ऑन-स्क्रीन भी दिखाया गया. हालांकि, बाद में दोनों के बीच चीजें बिगड़ गईं, और वे अलग हो गए. मिकी को WWE से रिलीज कर दिया गया, लेकिन बाद में उनकी वापसी हुई. फिलहाल मिकी जेम्स स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर निक एल्डिस के साथ रिलेशनशिप में हैं.

    3. विक्टोरिया

      जॉन सीना ने अपने शुरुआती WWE करियर के दौरान विक्टोरिया को डेट किया था. 2002 में विक्टोरिया अपने पति से अलग हुईं और इसके बाद उन्होंने जॉन सीना के साथ रिलेशनशिप शुरू किया. विक्टोरिया ने खुद इस बात की पुष्टि की थी. हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और एक महीने के भीतर ही दोनों अलग हो गए. इसके बाद जॉन ने अपने करियर पर ध्यान दिया और वह एक बड़े स्टार बन गए.

      ---Advertisement---

      2. एजे ली

        जॉन सीना और एजे ली की जोड़ी को फैंस ने ऑन-स्क्रीन काफी पसंद किया. 2012 में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. हालांकि, यह रिश्ता कुछ महीनों तक ही चला और बाद में दोनों अलग हो गए. इसके बाद एजे ली ने सीएम पंक को डेट किया और दोनों ने शादी कर ली. फिलहाल एजे ली WWE से दूर हैं, लेकिन सीएम पंक ने 2023 में वापसी की.

        1. निकी बैला

            जॉन सीना और निकी बैला का रिश्ता सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. 2012 में दोनों ने डेटिंग शुरू की. WrestleMania 33 में जॉन ने निकी को प्रपोज किया और दोनों की सगाई हुई. हालांकि, बाद में परिस्थितियों के चलते दोनों ने अलग होने का फैसला किया.

            ये भी पढ़ें:- Netflix पर दिखेगा डब्ल्यूडब्ल्यूई का जलवा, इतने करोड़ में डन हुई WWE Raw के डेब्यू की डील

            HISTORY

            Written By

            Bhoopendra


            Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

            Live News

            ---Advertisement---


            N24 Shorts Logo

            SHORTS

            MI Captain
            क्रिकेट

            IPL 2025: 18वें सीजन में मुंबई के पहले मैच में कौन होगा कप्तान?

            आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या नहीं करेंगे, क्योंकि उन पर एक मैच का प्रतिबंध है. ऐसे में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को टीम की कमान सौंपी जा सकती है.

            View All Shorts