U20 World Wrestling Championships 2025: भारत की पहलवान बेटी का बुल्गारिया में धमाका, गोल्ड जीतकर लहराया तिरंगा
U20 World Wrestling Championships 2025: भारत की युवा पहलवान काजल ढोचक चैंपियन बनी हैं. उन्होंने बुल्गारिया के समोकोव में चल रही अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में चीनी पहलवान को मात देकर गोल्ड मेडल जीता.

U20 World Wrestling Championships 2025: देश की पहलवान बेटी काजल ढोचक इस वक्त चर्चा में हैं. वजह बेहद खास है. उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. बुल्गारिया के समोकोव में आयोजित अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में काजल ने शुक्रवार को महिलाओं के 72 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा. फाइनल में उन्होंने जबरदस्त जज्बा दिखाया और कड़े संघर्ष वाले मुकाबले में चीन की पहलवान लियू युकी को 8-6 से मात देकर दुनिया को अपना दमखम दिखाया.
इस जीत के साथ काजल ढोचक भारत की दूसरी अंडर-20 महिला विश्व चैंपियन बन गई हैं उनसे पहले यह उपलब्धि तपस्या गहलावत ने हासिल की थी. काजल की यह जीत न केवल भारतीय कुश्ती के बढ़ते कद को दर्शाती है, बल्कि आने वाले समय में महिला कुश्ती में भारत के वर्चस्व की झलक भी देती है.
Tapsya bags Gold at the U20 World Wrestling Championships!🥳
— SAI Media (@Media_SAI) August 21, 2025
Tapsya clinches a Gold Medal🥇 in the 57kg women’s category at the U20 World Wrestling Championships in Bulgaria🇧🇬.
Super proud of you!👏🏻#IndianWrestling #GameOn #WomenInSports pic.twitter.com/vcKaxcMc8G
India's Kajal Dochak wins gold at the U20 World Championship.
Shruti and Saarika secure bronze in the women's event in Samokov, Bulgaria.#KajalDochak #Shruti #Saarika #U20WorldChampionship pic.twitter.com/LH1xE7UyvH---Advertisement---— DD News (@DDNewslive) August 23, 2025
ये वही काजल हैं, जो पहले से ही अंडर-20 एशियाई चैंपियन और 2024 कैडेट विश्व चैंपियन रह चुकी हैं. अब उन्होंने अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में सोना जीतकर तिरंगा लहराया है. काजल सोनीपत के लाठ गांव से आती हैं. उनके इस जीत से हर भारतीय गदगद है.
श्रुति और सारिका ने जीते ब्रॉन्ज मेडल
जहां काजल ने गोल्ड जीता तो वहीं श्रुति और सारिका ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इससे भारत महिला स्पर्धा में उपविजेता रहा. श्रुति ने जर्मनी की जोसेफिन रेन्श के खिलाफ कांस्य पदक के प्लेऑफ में 6-0 से जीत हासिल की, जबकि सारिका ने पोलैंड की इलोना वालचुक के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता (11-0) से जीत पाई.
Double delight for India🇮🇳 at the U20 #Wrestling Championships!
— SAI Media (@Media_SAI) August 22, 2025
Talented wrestlers Srishti and Priya clinched Silver Medals🥈 in Women's 68 kg & Women's 76 Kg at the U20 World Wrestling Championships in Bulgaria🇧🇬 .
Many congratulations to you both!👏🏻#IndianWrestling #GameOn… pic.twitter.com/TIHzbUKwYg
भारत की महिला टीम ने कुल मिलाकर 7 मेडल जीते, जबकि जापान की महिला टीम विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में अपना खिताब बरकरार रखने में सफल हुई है.
पुरुष वर्ग में हाथ लगी निराशा
पुरुष वर्ग में निराशा हाथ लगी है. भारत के सूरज (60 किग्रा) ने फ्रांसीसी पहलवान लुकास ग्रासो को 1-1 से हराकर ग्रीको रोमन स्टाइल में कांस्य पदक जीता, लेकिन बाकी के पहलवानों ने निराश किया. रिंस (82 किग्रा) जापान के ताइजो योशिदा से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हारे, जबकि अनुज (67 किग्रा) और नमन (97 किग्रा) क्वालीफिकेशन राउंड में ही बाहर हो गए थे. अनुज को जहां चीन के झाओयान लियू से तकनीकी श्रेष्ठता (0-9) से हराया तो वहीीं नमन को क्रोएशिया के आंद्रेज रोडिन ने मात दी. इतना ही नहीं विनीत भी बाहर हो गए हैं, उन्हें 72 किग्रा प्रतियोगिता में मिस्र के मोहम्मद शबाम इब्राहिम से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार हार मिली.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: जिसके छूते ही दूर होती थी टीम इंडिया की थकान, उसकी BCCI से 15 साल बाद हुई छुट्टी
वनडे से भी संन्यास लेने जा रहे रोहित-विराट? BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताई ‘सच्चाई’