US Open 2025: 23 साल की उम्र में छठा खिताब, नंबर 1 खिलाड़ी को हरा जीता खिताब, कार्लोस अल्करेज बने टेनिस के सुल्तान
US Open 2025 Final: कार्लोस अल्करेज ने 22 साल की उम्र में यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. उनके करियर का ये छठा ग्रैंड स्लैम का खिताब रहा. फाइनल मैच में उन्होंने विश्व नंबर 1 सिनर को हराकर अपना दबदबा कायम किया.

US Open 2025 Final: कार्लोस अल्करेज ने टेनिस जगत को एक बार फिर से अपनी ताकत का एहसासा करवाया. उन्होंने विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर को यूएस ओपन के फाइनल मैच में हरा खिताब अपने नाम कर लिया. 23 साल के अल्करेज के लिए ये उनके करियर का छठा ग्रैंड स्लैम रहा. इसी के साथ वो अब टेनिस के विश्व नंबर 1 खिलाड़ी भी बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2022 में यूएस ओपन जीता था. न्यूयॉर्क में खेले गए इस मैच में अल्करेज ने शुरुआत से ही दबदबा बना कर रखा और 4 सेटों तक चले मुकाबले में 3 सेट अपने नाम कर जीत हासिल की.
MAÑANA. NÚMERO UNO. pic.twitter.com/SrUUYL1ksg
---Advertisement---— US Open Tennis (@usopen) September 8, 2025
रैंकिंग में नंबर 1 बने कार्लोस अल्करेज
यूएस ओपन के फाइनल में जीत हासिल करने के साथ ही कार्लोस अल्करेज एक बार फिर से टेनिस रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंच गए हैं. उन्होंने यानिक सिनर को पीछे कर दिया है. फाइनल मैच के पहले सेट में अल्करेज ने दमदार खेल दिखाया और 6-2 से सेट अपने नाम किया. इसके बाद दूसरे सेट में सिनर ने दमदार वापसी करते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया. तीसरे सेट में एक बार फिर से अल्करेज ने वापसी की और 6-1 से सेट जीता. इसके बाद चौथे सेट में दोनों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला लेकिन अंत में 6-4 से सेट जीत अल्करेज ने फाइनल अपने नाम कर लिया.
2025 में तीसरी फाइनल की भिड़ंत
बीते कुछ सालों में इन दोनों खिलाड़ियों ने टेनिस जगत में अपना दबदबा कायम किया है. इस बात का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकता हैं कि इस साल ये दोनों तीन ग्रैंड स्लैम के फाइनल खेल चुके हैं. फ्रेंच और विंबलडन के बाद अब यूएस ओपन में दोनों आमने-सामने थे.
इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी पहुंचे थे. वो इस मैच में थोड़ी देरी से पहुंचे जिसके चलते मैच शुरू होने में भी देरी हुई.