---Advertisement---

 
अन्य खेल

US Open 2025: सेमीफाइनल में फिर हारे जोकोविच, कार्लोस अल्काराज ने फाइनल में मारी एंट्री

US Open 2025: स्पेन के स्टार कार्लोस अल्काराज ने शुक्रवार को 38 साल के नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में हराकर यूएस ओपन के फाइनल में जगह बना ली है. इस हार के साथ जोकोविच का रिकॉर्ड 25वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना भी टूट गया.

US Open 2025
US Open 2025

US Open 2025: वर्ल्ड नंबर-2 टेनिस प्लेयर कार्लोस अल्काराज ने सर्विया के दिग्गज खिलाड़ी नोकाव जोकोविच को हराकर एक बार फिर यूएस ओपन के फाइनल में जगह बना ली है. स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी ने शुक्रवार को यूएस ओपन के सेफीफाइनल में 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच को सीधे सेटों में हराया. 2 घंटे और 23 मिनट तक चले इस मुकाबले में कार्लोस ने 6-4, 7-6, 6-2 से जीत हासिल कर जोकोविच का रिकॉर्ड 25वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना भी तोड़ दिया.

अल्काराज से फिर हारे जोकोविच

यूएस ओपन के सेमीफाइलन में 22 साल के कार्लोस अल्काराज ने 38 साल के जोकोविच को कड़ी टक्कर दी और बिना कोई सेट गंवाये शानदार जीत दर्ज की. अल्काराज ने पहले गेम से ही जोकोविच पर दबाव बनाया और सर्बीयाई दिग्गज की सर्विस तोड़कर बढ़त हासिल की. हालांकि, दूसरे सेट में में जोकोविच ने वापसी की उम्मीद जताई और अल्काराज की सर्विस तोड़कर 3-0 की बढ़त बना ली.

---Advertisement---

लेकेन तीसरे सेट की शुरुआत में ही जोकोविच थकान से जूझने लगे और अल्काराज ने एक बार फिर जोकोविच की सर्विस को तोड़कर 4-1 की बढ़त बना ली और शानदार जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार फाइनल में एंट्री कर ली. मैच के बाद जोकोविच नेट के पास आकर अल्काराज को बधाई देते दिखे. मैच के बाद अल्काराज ने कहा, “एक बार फिर फाइनल में पहुंचना कमाल का एहसास है. मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है.”

फाइनल में किसी होगी भिड़ंत?

अब अल्काराज फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी इटली के सिनर और कनाडा के 25वें वरीय खिलाड़ी फेलिक्स ऑगर के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेंगे. खास बात यह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी फाइनल मुकाबला देखने आएंगे.

छठा ग्रैंड स्लेम जीतने उतरेंगे अल्काराज

अल्काराज यूएस ओपन के फाइनल में अपना छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. उन्होंने इसी साल फ्रेंच ओपन में सिनर को हराया था, लेकिन विम्बलडन में उनसे हार गए थे. अल्काराज लगातार आठ टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे हैं और अप्रैल से अब तक उनका रिकॉर्ड 44-2 का है.

ये भी पढ़ें- PKL 2025: अजीत चव्हाण की धमाकेदार रेड से यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को रौंदा, बड़े अंतर से जीता तीसरा मुकाबला

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.