US Open में होने वाली है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री, जानिए कब, कैसे और क्यों आने वाले हैं नजर?
US Open 2025: यानिक सिनर और कार्लोस अल्काराज के बीच यूएस ओपन 2025 के मेंस सिंगल्स का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस खिताबी भिड़ंत को देखने आ सकते हैं.

US Open 2025 Final: वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी यानिक सिनर और नंबर-2 खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज के बीच यूएस ओपन 2025 के मेंस सिंगल्स का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों खिलाड़ी इस साल लगातार तीसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे. अल्काराज ने पहले सेमीफाइनल में 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को हराया, जबकि सिनर ने दूसरे सेमीफाइनल में फिलिक्स ऑगर-आलियासिमे को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है. वहीं, इस फाइनल मुकाबले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी नजर आने वाले हैं. ट्रंप न्यूयॉर्क के क्वींस में होने वाली इस खिताबी भिड़ंत को देखने स्टेडियम आ सकते हैं.
10 साल बाद डोनाल्ड ट्रंप करेंगे ये काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूएस ओपन 2025 के सिंगल्स का फाइनल मुकाबला देखने के लिए आ सकते हैं. वह साल 2015 के बाद पहली बार इस ग्रैंड स्लैम के खिताबी मुकाबले के दौरान मौजूद नजर सकते हैं. ट्रंप साल 2016 में सत्ता में आने के बाद से न्यूयॉर्क में होने वाले इस टूर्नामेंट में हीं गए हैं. 2015 में उन्हें सेरेना और वीनस विलियम्स के बीच क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान दर्शकों द्वारा हूटिंग का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने इस टूर्नामेंट से दूरी बना ली थी. ट्रंप की कंपनी ऑर्गनाइजेशन का एक समय यूएस ओपन में स्थायी सुइट था, लेकिन 2017 में उनके राष्ट्रपति बनने के बाद उसे हटा दिया गया.
खेल आयोजनों से जुड़े रहे हैं ट्रंप
ट्रंप इससे पहले कई खेल आयोजनों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. ट्रंप सुपर बाउल, डेटोना 500, UFC फाइट्स या NCAA चैंपियनशिप में नजर आते रहे हैं. वह अक्सर एथलीटों और खेल अधिकारियों के साथ दिखाई दिए हैं. हालांकि, कई बार उन्हें तालियों के साथ विरोध का भी सामना करना पड़ा है. वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप की यह वापसी सिर्फ एक खेल देखने भर नहीं, बल्कि यह उनकी चुनावी रणनीति का हिस्सा हैं.
बता दें कि, यूएस ओपन में किसी मौजूदा या पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का उपस्थिति दुर्लभ मानी जाती है. पिछली बार 2023 में बराक ओबामा और उनसे पहले साल 2000 में बिन क्लिंटन इस इवेंट में शामिल हुए थे.