---Advertisement---

 
अन्य खेल

US Open 2025: कौन हैं आयुष शेट्टी, जिन्होंने पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीतकर रचा इतिहास

US Open 2025: कर्नाटक के 20 वर्षीय आयुष शेट्टी ने यूएस ओपन 2025 जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने फाइनल में कनाडा के ब्रायन यांग को हराकर अपना पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब हासिल किया. यह जीत भारतीय बैडमिंटन के लिए बड़ी उपलब्धि है. पढ़ें पूरी खबर..

Ayush Shetty

US Open 2025: भारतीय बैडमिंटन के इतिहास में रविवार (29 जून) का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया, जब कर्नाटक के 20 वर्षीय आयुष शेट्टी ने अमेरिका के यूएस ओपन 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीत लिया. ब्रायन यांग जैसे मजबूत खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराकर आयुष ने न सिर्फ टूर्नामेंट में धाक जमाई, बल्कि आने वाले वर्षों के लिए अपनी मौजूदगी का ऐलान भी कर दिया.

एक छोटे से शहर से वर्ल्ड स्टेज तक

आयुष शेट्टी की कहानी एक साधारण लड़के की असाधारण उड़ान है. 3 मई 2005 को कर्नाटक में जन्मे आयुष ने मात्र 7 साल की उम्र में बैडमिंटन रैकेट हाथ में थाम लिया था. पिता के साथ घर के पीछे बने एक छोटे से मैदान में खेलते हुए शुरू हुई यह यात्रा आज वर्ल्ड टूर खिताब तक पहुंच चुकी है.

कर्कला और मैंगलोर में स्थानीय कोच सुबाष और चेतन से शुरुआती ट्रेनिंग लेने के बाद, 12 साल की उम्र में उनका परिवार बेहतर ट्रेनिंग के लिए बेंगलुरु शिफ्ट हुआ. वहां उन्होंने प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी में दाखिला लिया और कोच सागर चोपड़ा के मार्गदर्शन में निखरते चले गए.

---Advertisement---

जूनियर से सीनियर तक का सफर

2023 में जब आयुष महज 18 साल के थे, उन्होंने स्पोकेन (अमेरिका) में हुए वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद ओडिशा मास्टर्स, बहरीन इंटरनेशनल और डच ओपन जैसे टूर्नामेंट्स में उपविजेता बनकर उन्होंने लगातार खुद को साबित किया. सीनियर सर्किट में भी आयुष ने तेजी से कदम बढ़ाए. ऑरलियंस मास्टर्स में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन लो कियन यू को हराकर उन्होंने सबको चौंकाया, वहीं ताइपे ओपन में किदांबी श्रीकांत और ली चिया-हाओ जैसे सितारों को शिकस्त दी.

यूएस ओपन में सुनहरा पल

यूएस ओपन 2025 में उनका प्रदर्शन असाधारण रहा. सेमीफाइनल में उन्होंने विश्व नंबर 6 और टॉप सीड चोउ तिएन चेन को हराया और फिर फाइनल में तीसरे वरीय कनाडाई खिलाड़ी ब्रायन यांग को 21-18, 21-13 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस खिताबी जीत के साथ आयुष इस साल वर्ल्ड टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए.

पढ़ाई और पैशन का मेल

खेल के साथ-साथ आयुष शिक्षा में भी आगे हैं. वह बेंगलुरु के रेव विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स साइंस में बीएससी कर रहे हैं. मौजूदा वक्त में वह पुरुष सिंगल्स की विश्व रैंकिंग में 31वें स्थान पर हैं और भारत की ओर से लक्ष्य सेन के बाद दूसरे नंबर पर हैं. आयुष शेट्टी सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि भारत की नई बैडमिंटन क्रांति का चेहरा बनते जा रहे हैं. उनकी उम्र, कौशल और आत्मविश्वास यह बताने के लिए काफी हैं कि आने वाले समय में वह ओलंपिक से लेकर सुपर सीरीज तक भारत के लिए बड़े खिताब जीत सकते हैं. बैडमिंटन प्रेमियों को अब एक नया नाम याद रखना होगा, जो है आयुष शेट्टी.

ये भी पढ़ें:- Wimbledon 2025: सिनर और जोकोविच एक ही हाफ में, अल्कराज का पहला मुकाबला फोगनिनी से

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.