---Advertisement---

 
अन्य खेल

US Open 2025: लगातार दूसरी बार चैंपियन बनीं आर्यना सबालेंका, खिताब जीने पर मिले इतने करोड़ रुपए

US Open 2025:बेलारूस स्टार टैनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने यूएस ओपन 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. वो डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरी थीं और टाइटल डिफेंड करने में सफल रहीं.

US Open 2025 women's Singles Final
US Open 2025 women's Singles Final

US Open 2025: बार-बार जीतना किसे कहते हैं कोई वर्ल्ड नंबर 1 आर्यना सबालेंका से सीखे. बेलारूस की इस स्टार टैनिस खिलाड़ी ने यूएस ओपन 2025 महिला सिंगल्स के फाइनल को जीतकर इतिहास रच दिया. ये लगातार दूसरा मौका है जब वो खिताब जीतने में सफल रही हैं. इस जीत के साथ ही वो अब 11 साल पहले का इतिहास दोहराने की राह पर हैं. दिग्गज सेरेना विलियम्स ने 2012, 2013-14 में बैक टू बैक 3 टाइटल जीते थे. अब सबालेंका ने 11 साल बाद बैक टू बैक 2 खिताब जीत लिए हैं. मतलब अगली बार अगर आर्यना सबालेंका चैंपियन बनीं तो वो सेरेना विलियम्स की बराबरी कर लेंगी.

फाइनल में आर्यना सबालेंका का सामना अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा से था. दोनों ही खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन करके फाइनल में आई थीं और उम्मीद थी कि खिताबी जंग रोमांचक होगी, लेकिन बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने कमाल का खेल दिखाया और एकतरफा अंदाज में फाइनल जीता. उन्होंने सिर्फ 2 सेटों के अंदर मैच खत्म कर दिया. न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में सबालेंका ने 6-3, 7-6 (7-3) से जीत दर्ज की. मुकाबला सिर्फ 94 मिनट तक चला. उनके करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है.

---Advertisement---

लगातार 2 फाइनल हार, लेकिन तीसरा मौका नहीं जाने दिया

ये वही आर्यना सबालेंका हैं, जो ऑस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन के फाइनल में हार गई थीं. लगातार 2 फाइनल हारनेके बाद सबालेंका के लिए 2025 में ग्रैंड स्लैम जीतने का यह आखिरी मौका था. इस बार उन्होंने ये मौका हाथ से नहीं जाने दिया. फाइनल में हारने वालीं अनिसिमोवा को इस साल लगातार दूसरे फाइनल में हार मिली है. इससे पहले उन्हें विंबलडन के फाइनल में इगा स्विएटेक ने 6-0, 6-0 से मात दी थी.

---Advertisement---

हार का बदला हुआ पूरा

सबालेंका के लिए यह जीत बेहद खास थी, ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ ही हफ्ते पहले विंबलडन सेमीफाइनल में उन्हें अनिसिमोवा के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन इस बार उन्होंने बाजी पलट दी और हार की बदला ले लिया.  सबालेंका 7वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में खेल रही थीं.

जीत पर क्या बोलीं सबालेंका?

खिताब जीतने के बाद सबालेंका भावुक दिखीं. उन्होंने बताया कि यह जीत उनके लिए कितनी खास थी. चैंपियन ने कहा ‘यह मेरे लिए बेहद खास है. इस जीत के लिए मैंने लगातार मेहनत की थी और अब मैं शब्दों में अपनी खुशी बयां नहीं कर सकती.वहीं फाइनल में हारने वालीं अमांडा अनिसिमोवा निराश दिखीं. उन्हों कहा ‘मुझे लगता है कि मैंने अपने सपनों के लिए पर्याप्त संघर्ष नहीं किया. लगातार दो बार हारना मुश्किल है, लेकिन मैं इससे सीख लेकर आगे बढ़ूंगी.’

खिताब जीतने पर कितना पैसा मिला?

खिताब जीतने वालीं सबालेंका को 5 मिलियन डॉलर (लगभग 44 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिली, रनरअप रहीं अनिसिमोवा को 2.5 मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ रुपये) से संतोष करना पड़ा. यह इतिहास की सबसे बड़ी प्राइज मनी है. 

ये भी पढ़ें: 5 साल में 14,627 करोड़ की कमाई, BCCI के पास कुल कितना पैसा? ताजा रिपोर्ट में हो गया खुलासा

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.