US Open 2025: फिर चकनाचूर हुआ भारतीय टेनिस स्टार का सपना, ग्रैंडस्लैम से एक कदम दूर रूठ गई ‘किस्मत’, मिली हार
US Open 2025: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी का ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया है. इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक सफर तय किया था लेकिन एक हार ने उनका सफर टूर्नामेंट में समाप्त कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर

US Open 2025: टेनिस जगत का सबसे बड़े टूर्नामेंट में इन दिनों दुनियाभर के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे हैं. भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा थे लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में हार के साथ उनका ये शानदार सफर खत्म हो गया है. मेंस डबल में अंतिम चार के मुकाबले में उनको ब्रिटिश जोड़ी के हाथों हार मिली. इसी के साथ उनका पहला ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया. भांबरी महज एक कदम की दूरी से इस बार खिताब जीतने से चूक गए. हालांकि उनका प्रदर्शन देश के युवा टेनिस खिलाड़ियों को जरूर प्रेरित करेगा.
🚨 #Tennis #USOpen2025
SO NEAR, YET SO FAR –
YUKI BHAMBRI'S DREAM RUN COMES TO AN END
In what was a breathtaking MD match, Yuki/Venus lost vs Brits Salisbury/Skupski 7⁷-6², 6⁵-7⁷,4-6
in the semis of US Open Grand Slam
They will rue the lead they gave away in S2! But… pic.twitter.com/Uw1SvYRsyH---Advertisement---— SPORTS ARENA🇮🇳 (@SportsArena1234) September 5, 2025
सेमीफाइनल में हुआ कांटे का मैच
भारतीय टेनिस स्टार युकी भांबरी और न्यूजीलैंड के उनके जोड़ीदार माइकल वीनस ने ब्रिटिश जोड़ी के सामने सेमीफाइनल में कांटे का मुकाबला खेला. इस मैच के पहले सेट का नतीजा टाई ब्रेकर से हुआ. दोनों ही टीमों के बीच शानदार मैच 3-3 की बराबरी पर था तभी ब्रिटिश जोड़ी ने बढ़त हासिल की लेकिन इसके तुरंत बाद भांबरी और वीनस ने 6(2)-7 से सेट जीता.
इसके बाद दूसरे और तीसरे सेट में भी इसी तरह से दोनों टीमों के बीच जंग देखने को मिली. ब्रिटिश जोड़ी ने दूसरी सेट 7-6(5) से अपने नाम किया और इसके बाद 6-4 से तीसरा सेट भी जीतते हुए मैच भी अपने नाम कर लिया. इसी के साथ नील स्कप्स्की और जोसैलिसबरी की जोड़ी ने फाइनल में अपना टिकट पक्का कर लिया है.
टूर्नामेंट में कैसा रहा सफर
युकी भांबरी और वीनस ने इस पूरे टूर्नामेंट ही शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने पहले मैच में मार्कोस गिरोन और लर्नर टीएन के खिलाफ बेहतरीन तरीके से जीत हासिल की है. इसके बाद इस जोड़ी ने गोंजालो एस्कोबार और मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला को 6-1, 7-5 से हराकर अपना दूसरा मैच जीता. टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में जर्मनी के टिम पुट्ज़ और केविन क्राविएट्ज़ को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में जोड़ी ने राम और मेकटिक के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
ये भी पढ़िए- वर्ल्ड कप 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, 8 महीने बाद हुई इस स्टार खिलाड़ी की वापसी, यहां देखें पूरा स्क्वाड
खबर अपडेट हो रही है…