Donald Trump bans transgender athletes in Women’s sports: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में एक विवादास्पद फैसला लिया है, जो खेल जगत को काफी प्रभावित करने वाला है. ट्रंप ने बुधवार को महिला खेलों में ट्रांसजेंडर एथलीटों की भागीदारी पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया. इस आदेश के तहत अब ट्रांसजेंडर खिलाड़ी अमेरिका में किसी भी स्तर पर महिला खेलों में भाग नहीं ले सकेंगे.
ट्रंप अब इसे अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) में भी ले जाने की तैयारी में हैं. वह चाहते हैं कि लॉस एंजिलिस में होने वाले 2028 ओलंपिक खेलों से पहले आईओसी ट्रांसजेंडर एथलीटों पर पूरी तरह से रोक लगा दे.
महिला खेलों में ट्रांसजेंडर एथलीटों की एंट्री पर बैन
व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम से जारी इस आदेश का नाम ‘कीपिंग मेन आउट ऑफ वीमेंस स्पोर्ट्स’ रखा गया है. इसे महिला एथलीटों की प्रतिस्पर्धा और परंपरा की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “अब से महिला खेल केवल महिलाओं के लिए होंगे और इस निर्णय का उद्देश्य महिला खेलों में न्याय और समानता सुनिश्चित करना है.”
यह आदेश ट्रंप के इलेक्शन कैंपेन का अहम हिस्सा था, जिसमें उन्होंने ट्रांसजेंडर एथलीटों के महिला खेलों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की बात की थी. अब राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने इसे पूरा किया है. ट्रंप ने इस फैसले को “महिला खेलों पर युद्ध का अंत” करार दिया और अपने चुनावी वादे को पूरा करने की बात कही.
"From now on, women's sports will be only for WOMEN." –President Donald J. Trump 🇺🇸 pic.twitter.com/2Vix6jlhJe
— President Donald J. Trump (@POTUS) February 6, 2025
स्कूल-कॉलेजों में भी रोक
यह प्रतिबंध न केवल राष्ट्रीय स्तर पर लागू होगा, बल्कि स्कूल, कॉलेज और राज्य स्तरीय खेलों पर भी लागू किया जाएगा. ट्रंप प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जो स्कूल और संस्थाएं इस आदेश का उल्लंघन करेंगी, उनकी संघीय निधि पर संकट आ सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई संस्थान पुरुषों को महिला खेल टीमों में शामिल करता है या महिला लॉकर रूम तक पहुंच प्रदान करता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इस फैसले के बाद कई प्रसिद्ध ट्रांसजेंडर एथलीट्स, जैसे लिया थॉमस, निकी हिल्ट्ज और कैटलीन जेनर, जिनका पहले अमेरिका की टीमों में महत्वपूर्ण योगदान था, अब महिला खेलों में भाग नहीं ले सकेंगे.
President Donald Trump signs executive order banning transgender athletes from competing in women’s sports.
— Daily Loud (@DailyLoud) February 5, 2025
pic.twitter.com/yL0BFIQqhH
ओलंपिक कमेटी पर डालेंगे दबाव
डोनाल्ड ट्रंप के इस आदेश में यह भी निर्देश दिया गया है कि अमेरिकी राज्य सचिव, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) से संपर्क करें और महिला प्रतिस्पर्धाओं में केवल जैविक महिलाओं को शामिल करने के लिए दबाव डालें. इसके साथ ही, ट्रंप प्रशासन ने होमलैंड सुरक्षा विभाग को यह निर्देश दिया है कि वे ट्रांसजेंडर महिलाओं को महिला के रूप में पहचानने के संबंध में वीजा नीतियों की समीक्षा करें.
ये भी पढ़ें- Sachin Nag को मिला खास सम्मान, 1951 एशियन गेम्स में गोल्ड जीतकर रचा था इतिहास