---Advertisement---

अन्य खेल

Indian Wells: 44 की उम्र में वीनस विलियम्स की कोर्ट पर वापसी, वाइल्ड कार्ड से फिर मचाएंगी धमाल

वीनस विलियम्स ने पिछले साल मार्च में मियामी ओपन के पहले दौर में हारने के बाद से कोई भी WTA टूर लेवल का मैच नहीं खेला है. इतना ही नहीं, अगस्त 2023 के बाद से उन्होंने एक भी टूर-लेवल मैच नहीं जीता है.

Venus Williams
Venus Williams

Venus Williams Wildcards For Indian Wells: सात बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन वीनस विलियम्स को अगले महीने होने वाले इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के लिए वाइल्डकार्ड एंट्री मिला है. यह उनके लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि वह लगभग एक साल बाद कोर्ट पर वापसी करेंगी.

44 साल की टेनिस दिग्गज फिलहाल दुनिया की 974वीं रैंकिंग पर हैं और उन्होंने पिछले साल मार्च में मियामी ओपन के पहले दौर में हारने के बाद से कोई भी WTA टूर लेवल का मैच नहीं खेला है. इतना ही नहीं, अगस्त 2023 के बाद से उन्होंने एक भी टूर-लेवल मैच नहीं जीता है.

---Advertisement---

इंडियन वेल्स में वीनस विलियम्स की वापसी

इंडियन वेल्स में वीनस विलियम्स की यह 10वीं एंट्री होगी. वीनस ने पहली बार 1994 में इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में भाग लिया था. उनके नाम पर विंबलडन में पांच और अमेरिकी ओपन में दो एकल खिताब दर्ज हैं. वीनस ने इसके साथ ही अपनी छोटी बहन सेरेना के साथ मिलकर 14 ग्रैंड स्लैम युगल खिताब भी जीते हैं.

लेकिन 2001 के फाइनल में जब उनकी छोटी बहन सेरेना विलियम्स ने किम क्लिस्टर्स को हराया था, तब फैंस ने सेरेना को जमकर हूटिंग और बू किया था. वजह थी वीनस का सेमीफाइनल से चोट के चलते हटना, जिस पर फैंस ने मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए. इसके बाद वीनस और सेरेना ने 15 साल तक इंडियन वेल्स में खेलने से दूरी बना ली. हालांकि, 2015 में सेरेना और फिर 2016 में वीनस ने इस टूर्नामेंट में वापसी की थी.

पेत्रा क्वितोवा को भी वाइल्डकार्ड एंट्री

दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा को भी इंडियन वेल्स में वाइल्डकार्ड एंट्री मिली है. 34 साल की क्वितोवा इस साल जुलाई में अपने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद टेनिस में वापसी करने जा रही हैं. वहीं, पुरुषों में, ब्राजील के 18 वर्षीय युवा स्टार जोआओ फोंसेका, जिन्होंने अर्जेंटीना ओपन में अपना पहला ATP टूर खिताब जीता था को वाइल्डकार्ड मिला है. इसके अलावा, अमेरिका के 19 साल के लर्नर टीएन, जो जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर तक पहुंचे थे, को भी टूर्नामेंट में वाइल्डकार्ड एंट्री मिली है.

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को धोनी ने दिया बड़ा संदेश, क्यों कही ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ वाली बात?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

क्रिकेट

मुशफिकुर रहीम के बाद एक और बांग्लादेशी क्रिकेट ने लिया संन्यास

Mahmudullah Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

View All Shorts