---Advertisement---

 
अन्य खेल

Tennis News: वीनस कोर्ट पर वापसी को तैयार, चाहती हैं बहन सेरेना भी मैदान में लौटें

Tennis News: 45 वर्षीय वीनस विलियम्स डीसी ओपन से टेनिस में वापसी कर रही हैं. वे पिछले एक साल से कोर्ट से दूर थीं. वीनस ने 7 ग्रैंड स्लैम जीते हैं और चाहती हैं कि उनकी बहन सेरेना भी वापसी करें. पढ़ें पूरी खबर..

Serena and Venus Williams

Tennis News: टेनिस की दुनिया की दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स एक बार फिर कोर्ट पर लौटने को तैयार हैं. 45 साल की हो चुकीं वीनस डीसी ओपन से अपनी वापसी करने जा रही हैं. यह मुकाबला उनके फैंस के लिए खास होगा क्योंकि पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से वह टेनिस से दूर थीं. खास बात ये है कि वीनस चाहती हैं कि उनकी छोटी बहन और टेनिस की दिग्गज स्टार सेरेना विलियम्स भी एक बार फिर कोर्ट पर वापसी करें.

वीनस का जज्बा बरकरार

वीनस ने अब तक सात ग्रैंड स्लैम एकल खिताब अपने नाम किए हैं. इनमें दो यूएस ओपन और पांच विंबलडन टाइटल शामिल हैं. उन्होंने आखिरी बार मार्च 2024 में मियामी ओपन खेला था, जहां वह पहले ही दौर में बाहर हो गई थीं. लेकिन इस बार वीनस पहले से ज्यादा तैयारी के साथ वापसी करना चाहती हैं.

---Advertisement---

उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी टीम से कहती रहती हूं कि अगर सेरेना यहां होती तो कितना अच्छा होता. हमने करियर की शुरुआत से साथ में खेला है, इसलिए उसकी कमी हमेशा महसूस होती है.’

क्या सेरेना करेंगी वापसी?

वीनस ने बताया कि हाल ही में एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान सेरेना उनसे मिलने आई थीं और करीब 15-20 मिनट तक वहां रुकीं. वीनस ने कहा, ‘सेरेना छह महीने की छुट्टी के बाद भी वापसी कर सकती है. उसकी जैसी प्रतिभा को सीखा नहीं जा सकता.’ उन्होंने यह भी साफ किया कि सेरेना की वापसी को लेकर वह ज्यादा सवाल नहीं करतीं, लेकिन उन्हें भरोसा है कि अगर सेरेना दोबारा कोर्ट पर उतरने की सोचती हैं, तो वह खुद इस बात का ऐलान करेंगी.

तीन साल से कोर्ट से दूर हैं सेरेना

सेरेना विलियम्स ने 2022 यूएस ओपन के बाद पेशेवर टेनिस को अलविदा कह दिया था. तब से वह किसी भी टूनामेंट में नजर नहीं आई हैं. हालांकि हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह रैकेट हाथ में लिए कुछ शॉट्स खेलती नजर आईं. फैंस को उम्मीद है कि यह उनकी वापसी का संकेत हो सकता है.

सेरेना जीत चुकी हैं 23 ग्रैंड स्लैम

सेरेना अब तक 23 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब और अपनी बहन वीनस के साथ मिलकर 14 युगल खिताब जीत चुकी हैं. फैंस के मन में अब एक ही सवाल है कि क्या वीनस और सेरेना एक बार फिर साथ में कोर्ट पर दिखाई देंगी? वीनस की वापसी के साथ अगर सेरेना भी वापसी करती हैं तो यह टेनिस जगत के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा.

ये भी पढ़ें:- फेडरर-नडाल के बाद टेनिस फैंस को मिल सकती है तीसरे बड़े संन्यास की खबर, नोवाक जोकोविच की तैयारी शुरू?

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.