Venus Williams की 16 महीने बाद कोर्ट पर वापसी, डीसी ओपन में शानदार जीत दर्ज कर सभी को चौंकाया
Tennis News: वीनस विलियम्स ने 16 महीने बाद टेनिस कोर्ट पर शानदार वापसी की. उन्होंने डीसी ओपन में पेटन स्टर्न्स को सीधे सेटों में हराया. इस जीत से वे ओपन एरा में टूर-स्तरीय मैच जीतने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बनीं. वीनस ने सेरेना की वापसी की उम्मीद भी जताई, जिससे फैंस में एक बार फिर जोश भर गया है.

Tennis News: टेनिस की दिग्गज अमेरिकी खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने लगभग 16 महीने बाद कोर्ट पर शानदार वापसी करते हुए दुनिया की नंबर 35 खिलाड़ी पेटन स्टर्न्स को सीधे सेटों में हराकर सबको चौंका दिया. डीसी ओपन में खेले गए इस मुकाबले में 45 वर्षीय वीनस ने 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की और यह दिखा दिया कि उम्र उनके हौसले के आगे सिर्फ एक संख्या है.
फाइब्रॉइड्स की समस्या के चलते लंबे समय तक टेनिस से दूर रहीं वीनस ने इस मुकाबले में 9 ऐस लगाए और शानदार मूवमेंट के साथ कोर्ट पर पूरी तरह हावी रहीं. अब वीनस अपने अगले मुकाबले में पोलैंड की वर्ल्ड नंबर 24 मैग्डालेना फ्रेच से भिड़ेंगी.
मैच के बाद वीनस ने क्या कहा?
मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘इतने लंबे ब्रेक के बाद पहला मैच खेलना कितना मुश्किल होता है, ये शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मुझे पता था कि मेरे पास क्षमता है, लेकिन जीत हासिल करना ही सबसे बड़ी बात है.’ इस जीत के साथ वीनस ओपन एरा में टूर-स्तरीय सिंगल्स मैच जीतने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बन गई हैं. उनसे पहले सिर्फ मार्टिना नवरतिलोवा ने 47 साल की उम्र में यह कारनामा 2004 विंबलडन में किया था.
छोटी बहन की कमी महसूस होती है- वीनस
वीनस की वापसी के साथ अब सेरेना विलियम्स की संभावित वापसी की चर्चा भी जोर पकड़ रही है. वीनस ने साफ कहा कि वह हमेशा कोर्ट पर अपनी छोटी बहन की कमी महसूस करती हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं अक्सर अपनी टीम से कहती हूं कि अगर सेरेना यहां होती, तो कितना अच्छा होता. हमने करियर की शुरुआत साथ में की थी, इसलिए उसकी गैरमौजूदगी हमेशा खलती है.’
हाल ही में दोनों बहन की हुई थी मुलाकात
वीनस ने यह भी बताया कि हाल ही में एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान सेरेना उनसे मिलने आई थीं और करीब 15-20 मिनट तक रुकीं. उन्होंने कहा, ‘सेरेना छह महीने की छुट्टी के बाद भी वापसी कर सकती है. उसकी जैसी प्रतिभा सीखी नहीं जाती. मैं उससे ज्यादा सवाल नहीं करती, लेकिन अगर वह दोबारा कोर्ट पर उतरने का सोचती है, तो खुद ही इसकी घोषणा करेगी.’
सेरेना ने 2022 में टेनिस को कहा था अलविदा
सेरेना ने 2022 यूएस ओपन के बाद प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कह दिया था, लेकिन हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में वह रैकेट के साथ प्रैक्टिस करती नजर आईं थी, जिसने फैंस के बीच उम्मीद जगा दी है. सेरेना 23 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स और 14 डबल्स खिताब (वीनस के साथ) अपने नाम कर चुकी हैं. ऐसे में अगर वीनस की तरह सेरेना भी वापसी करती हैं, तो यह टेनिस जगत के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा.