---Advertisement---

अन्य खेल

शादी के 7 साल बाद Vinesh Phogat को मिली गुड न्यूज, फैंस के साथ शेयर की खुशखबरी

भारतीय स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने अपने फैंस को खुशखबरी देकर बताया है कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की है.

Vinesh Phogat
Vinesh Phogat

Vinesh Phogat Pregnancy: भारतीय पहलवान और जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अपने फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी साझा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं. विनेश ने 2018 में साथी पहलवान सोमवीर राठी से शादी की थी और अब उनके परिवार में नया सदस्य आने वाला है.

बता दें कि, 30 वर्षीय विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद कुश्ती से संन्यास ले लिया था, जहां फाइनल से पहले ज्यादा वजन के कारण उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया था.

---Advertisement---

मां बनने वाली हैं विनेश फोगाट

विनेश फोगाट ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपने पति सोमवीर राठी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हमारी प्रेम कहानी जारी है, जिसमें अब एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है.” उनकी इस पोस्ट पर बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई भारतीय पहलवानों और फैंस ने बधाइयों की झड़ी लगा दी. विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनके घर में खुशियां आने वाली हैं.

2018 में हुई थी अनोखी शादी

विनेश फोगाट ने 2018 में पहलवान सोमवीर राठी से शादी की थी. उनकी शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई, लेकिन इसमें एक खास पहल भी देखी गई. आमतौर पर शादी में 7 फेरे लिए जाते हैं, लेकिन विनेश और सोमवीर ने 8वां फेरा लिया था. यह फेरा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ’ की शपथ के रूप में लिया गया, जिससे उनकी शादी एक मिसाल बन गई.

कुश्ती छोड़ 2024 में बनीं विधायक

पेरिस ओलंपिक्स 2024 में विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया गया था, क्योंकि उनका वजन तय लिमिट से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था. पेरिस ओलंपिक्स की निराशा के बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी थी. इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस पार्टी जॉइन की. 2024 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से जीत दर्ज कर विधायक बनीं.

विनेश फोगाट का शानदार करियर

25 अगस्त 1994 को हरियाणा के चरखी दादरी में जन्मी विनेश फोगाट एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जहां कुश्ती एक विरासत रही है. उन्होंने अपने करियर में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाई और 2014, 2018 और 2022 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा. विनेश ने 2018 एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि 2014 में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. इसके अलावा, उन्होंने 2019 और 2022 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया.

एशियाई चैंपियनशिप में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, जहां उन्होंने कई पदक अपने नाम किए. उनकी उपलब्धियों को देखते हुए, विनेश को 2014 में अर्जुन अवॉर्ड और 2022 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया, जो उनके उत्कृष्ट योगदान का प्रमाण है.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: पूरी तरह फिट हुआ RCB का तूफानी खिलाड़ी, विराट कोहली के साथ बिखेरेगा जलवा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

MI Harman
क्रिकेट

WPL 2025 Final: खिताब जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा?

WPL 2025 Final: मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर दूसरी बार महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया. इस जीत के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने सभी खिलाड़ियों की तारीफ की.

View All Shorts