Diamond League 2025: नीरज चोपड़ा का इम्तिहान आज, क्या फाइनल में दोहरा पाएंगे 3 साल पुराना इतिहास? यहां देखें लाइव मैच
Diamond League 2025: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के लिए एक बार फिर से आज इतिहास दोहराने का मौका होगा. डायमंड लीग के फाइनल में वो आज विश्व के 6 बेहतरीन खिलाड़ियों से मुकाबला करेंगे. जानें कहां देख पाएंगे इसका लाइव प्रसारण....

Diamond League Final 2025: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और 2 बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा एक बार फिर से एक्शन में नजर आएंगे. डायमंड लीग 2025 का फाइनल 28 अगस्त को ज्यूरिख में होगा. फाइनल में नीरज के सामने दुनिया के 6 बड़े जैवलिन खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे. उन्होंने इस सीजन केवल 2 लेग में ही हिस्सा लिया था और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी. साल 2022 में डायमंड लीग ट्रॉफी अपने नाम कर चुके भारत के गोल्डन बॉय नीरज एक बार फिर से खिताब को अपने नाम करना चाहेंगे. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि क्या वो 3 साल पुराना इतिहास दोबारा दोहरा पाएंगे?
🇮🇳 IT’S NEERAJ CHOPRA TIME! 💎
The World Champion & 2-time Olympic medallist returns at the Diamond League Final in Zurich (Aug 28, 11:15 PM IST) with his 90.23m season best.
Can he reclaim the Diamond Trophy? 🏆🔥#NeerajChopra #DiamondLeague #ZurichDL pic.twitter.com/87Wjgt334b---Advertisement---— IndiaSportsHub (@IndiaSportsHub) August 26, 2025
जर्मनी के जूलियन वेबर से मिलेगी कड़ी टक्कर
साल 2022 में डायमंड लीग ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद साल 2023 और 2024 में वो खिताब जीतने से चूक गए थे. ऐसे में इस बार भी नीरज के लिए खिताब जीतना आसान नहीं होने वाला है. इस पूरे सीजन में नीरज चोपड़ा और जर्मनी से जैवलिन थ्रोअर जूलियन वेबर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. पेरिस में नीरज ने बाजी मारी थी तो वहीं दोहा में वेबर ने जीत हासिल की थी. फाइनल में भी दोनों के बीच बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलेगा.
ये 7 खिलाड़ी होंगे आमने-सामने
नीरज को अगर इस बार डायमंड लीग 2025 का खिताब अपने नाम करना है तो अपना बेस्ट थ्रो फेंकना होगा. इस सीदन उन्होंने दोहा में 90 मीटर का थ्रो फेंका था, जो कि उनके करियर का बेस्ट है. जानकारी के लिए बता दें कि नीरज केवल एक बार ही 90 मीटर से ज्यादा का थ्रो कर पाए हैं. फाइनल में उनका सामना विश्व के 6 बेहतरीन जैवलिन थ्रोअर से होगा. डायमंड लीग 2025 के फाइनलिस्ट की लिस्ट यहां देखें…
एंडरसन पीटर्स (ग्रेनेडा)
केशोर्न वालकॉट (त्रिनिदाद)
जूलियन वेबर (जर्मनी)
जूलियस ये (केन्या)
साइमन वीलैंड (स्विट्जरलैंड)
एड्रियन मार्डारे (मोल्दोवा)
फैंस कहां देख पाएंगे डायमंड लीग 2025 का लाइव मुकाबला?
डायमंड लीग 2025 का फाइनल मैच स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में 28 अगस्त को खेला जाएगा. भारतीय समय अनुसार फाइनल की शुरुआत रात 11 बजकर 15 मिनट पर होगी. इस मैच को लाइव देखने की चाहत रखने वाले फैंस के लिए बता दें कि इसका सीधा प्रसारण आधिकारिक यूट्यूब चैनल होगा.