कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 17 लोग घायल हुए हैं. इस आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बहुत ज्यादा खराब हो गए थे. भारत की सरकार ने पाकिस्तान पर बड़े एक्शन भी लिए हैं. इस बीच भारत में होने वाले एक टूर्नामेंट पर बहुत बड़ा खतरा मंडराने लगा है. फैंस का सवाल हैं क्या इस कायराना हमले के बाद भी पाकिस्तान की टीम भारत आने वाली है. यह मौजूदा समय में बहुत बड़ा सवाल बन गया है.
The stage is set, and the battle is about to begin! 🏑
Get ready for Asia’s biggest hockey battle.
The Hero Asia Cup 2025 is heading to Rajgir, Bihar.
Asia’s finest will go head-to-head for glory!
Who will claim the throne of Asia? 🏆
Witness the action live from August 29 to… pic.twitter.com/W1MQWeR6iz---Advertisement---— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 22, 2025
क्या भारत दौरे पर आएगी पाकिस्तानी टीम
बिहार का राजगीर हॉकी एशिया कप 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार हो रहा है. 29 अगस्त से लेकर 7 सितंबर के बीच हॉकी एशिया कप 2025 खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट को लेकर हॉकी इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बीच डील हुई थी. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के अलावा जापान, कोरिया, चीन और मलेशिया की टीमें हिस्सा लेने वाले हैं.
इसके अलावा क्वालीफाइंग टूर्नामेंट एएफएच कप के जरिए 2 और टीमें भी एशिया कप में खेलने वाली है. अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद क्या पाकिस्तान की टीम भारत आएगी. फिलहाल तो ऐसा होता हुआ नहीं नजर आ रहा है. भारत सरकार ने फिलहाल पाकिस्तानी लोगों को वीजा देने से इनकार कर दिया है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में नहीं शामिल होगी.
ये भी पढ़ें: ‘मेरी ईमानदारी पर सवाल उठाना दुखद’, अरशद नदीम को भारत बुलाने पर ‘बवाल’, नीरज चोपड़ा का छलका दर्द
पाकिस्तान के बिना भी खेला जा सकता है टूर्नामेंट
इस टूर्नामेंट को लेकर हालांकि अभी तक रुख साफ नहीं किया है. इस समय हॉकी एशिया कप 2025 के सामने सिर्फ 2 विकल्प ही नजर आ रहे हैं. एक तो टूर्नामेंट बिना पाकिस्तानी टीम के ही खेला जाए. वहीं दूसरा इस टूर्नामेंट को बिहार के राजगीर के बजाय विदेश में कराया जाए. हालांकि अभी टूर्नामेंट को होने में समय है, इसलिए आयोजको ने इसको लेकर कुछ नहीं बोला है. फिलहाल तो भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते सही होते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की हुई बेइज्जती, पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस टूर्नामेंट से हुए बाहर!