Wimbledon 2025: इगा स्वातेक ने इतिहास रचा, 114 साल बाद बिना गेम हारे बनीं चैंपियन
Wimbledon 2025: पोलैंड की इगा स्वातेक ने शनिवार को इतिहास रचते हुए अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा को 6-0, 6-0 से हराकर अपना पहला विम्बलडन खिताब जीता. यह 114 साल में पहली बार हुआ जब महिला फाइनल बिना कोई गेम हारे जीता गया. यह स्वातेक की करियर की 100वीं जीत भी रही.

Wimbledon 2025: पोलैंड की स्टार टेनिस खिलाड़ी इगा स्वातेक ने विम्बलडन 2025 में इतिहास रच दिया है. पहली बार विम्बलडन के महिला सिंगल्स फाइनल में पहुंची स्वातेक ने अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा को जिस अंदाज़ में हराया, वह टेनिस के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. फाइनल मुकाबले में स्वातेक ने अमांडा को 6-0, 6-0 से हराकर न सिर्फ अपना पहला विम्बलडन खिताब जीता, बल्कि 114 साल पुराना रिकॉर्ड भी दोहराया. इससे पहले 1911 में इंग्लैंड की डोरोथिया लैम्बर्ट चैंबर्स ने ऐसा कारनामा किया था जब उन्होंने डोरा बूथबी को बिना एक भी गेम गंवाए हराया था.
Grass, mastered. 🏆
Iga Swiatek is Poland's first Wimbledon singles champion 🇵🇱 pic.twitter.com/5fsPpX4ANC---Advertisement---— Wimbledon (@Wimbledon) July 12, 2025
स्वातेक ने विंबलडन में रचा इतिहास
स्वातेक ने यह फाइनल मात्र 57 मिनट में जीत लिया. उनका आत्मविश्वास, नियंत्रण और आक्रामक शैली देखते ही बनती थी. यह उनके करियर का छठा ग्रैंड स्लैम खिताब था और खास बात यह है कि उन्होंने अब तक जितने भी ग्रैंड स्लैम फाइनल खेले हैं, सभी जीते हैं. यही नहीं, यह मुकाबला उनके करियर की 100वीं जीत भी थी और वह ग्रैंड स्लैम फाइनल में अपनी 100वीं जीत दर्ज करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.
Champions crowned, dreams fulfilled and history created 🏆
Your Day 13 @emirates #FlyBetter Moments ⬇️ pic.twitter.com/rIwcMHNaQ7---Advertisement---— Wimbledon (@Wimbledon) July 12, 2025
अनिसिमोवा में दिखी अनुभव की कमी
वहीं दूसरी ओर, अमांडा अनिसिमोवा का यह पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल था. अनुभव की कमी और स्वातेक की आक्रामकता ने उन्हें पूरे मैच में दबाव में रखा. उन्होंने 28 अनफोर्स्ड एरर किए, जो उनके नर्वस होने का प्रमाण थे. स्वातेक ने शुरुआत से ही कोर्ट पर अपनी पकड़ बनाई रखी और विरोधी को मात दी.
👋😁#Wimbledon | @iga_swiatek pic.twitter.com/qE6aO3WFdw
— Wimbledon (@Wimbledon) July 12, 2025
महिला टेनिस इतिहास में बड़े चैंपियनों की लिस्ट में शामिल
इस जीत के साथ स्वातेक ने खुद को महिला टेनिस के इतिहास में सबसे बड़े चैंपियनों की सूची में शुमार करवा लिया है. विम्बलडन की घास पर उनका यह पहला लेकिन बेहद प्रभावशाली कदम आने वाले वर्षों के लिए एक संकेत है कि अब वह सिर्फ क्ले कोर्ट की क्वीन नहीं, बल्कि हर सतह की बादशाह बन चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:- Wimbledon 2025: अधूरा रह गया दिग्गज नोवाक जोकोविच का सबसे बड़ा सपना, मिला कभी ना भूलने वाला जख्म