Wimbledon 2025: विराट कोहली के दोस्त ने टेनिस जगत को हिलाया, रोजर फेडरर को पीछे छोड़ बनाया नया कीर्तिमान
Wimbledon 2025: क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने कमाल का खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने इस जीत के साथ ही रोजर फेडरर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है और विंबलडन इतिहास में अपना नाम सबसे ऊपर दर्ज करवाया है.
Wimbledon 2025: टेनिस जगत के महान खिलाड़ी और विराट कोहली के दोस्त नोवाक जोकोविच ने एक बार फिर से हर किसी को अपने खेल से दीवाना बना लिया है. विंबलडन 2025 में उनका शानदार सफर जारी है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने इटली के फ्लेवियो कोबोली को हराकर इतिहास रच दिया है. 38 साल के हो चुके जोकोविच ने इस मैच में कमाल की फुर्ती दिखाते हुए कोबोली को चारों खाने चित्त करते हुए मैच जीता. इस शानदार जीत के साथ ही वो रिकॉर्ड 14वीं बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं और उन्होंने रोजर फेडरर के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया. सर्बिया का ये महान खिलाड़ी 7 बार विंबलडन का खिताब अपने नाम कर चुका है.
Huge respect to Flavio – great player, great future 💪
As for me? Not done yet. Semifinals, idemooo… 😎 pic.twitter.com/MRhQ2J9NkV---Advertisement---— Novak Djokovic (@DjokerNole) July 9, 2025
फेडरर का ये रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर
इस जीत के साथ ही नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया है. इस मैच में जीत हासिल करने से पहले इन दोनों ही खिलाड़ियों के नाम 13 बार विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बनाने का रिकॉर्ड था लेकिन अब जोकोविच आगे निकल गए हैं. 14वीं बार उन्होंने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए इतिहास कायम किया है. पिछले 4 सालों से वो लगातार ये कमाल करते हुए आ रहे हैं. साथ ही अगर वो विंबलडन 2025 का खिताब जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो उनके लिए ये आठवां खिताब होगा.
धीमी शुरुआत के बाद पकड़ी रफ्तार
नोवाक जोकोविच के लिए इस मैच की शुरुआत तोड़ी धीमी रही. उन्होंने पहला सेट हारने के बाद शानदार तीरीके से वापसी की औऱ बाकी 2 सेटों में जीत हासिल करते हुए मुकाबला अपने नाम किया. विंबलडन 2025 में उनका सफर कुछ इसी तरह से चला है. इससे पहले वाले मैच में भी उन्होंने पहला सेट गंवाया था और बाद में वापसी करते हुए मैच जीता था.
NOVAK DJOKOVIC. 🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯
— The Tennis Letter (@TheTennisLetter) July 6, 2025
One of the points of the year.
38 years old.
The man is timeless.
pic.twitter.com/SCDa6btwYx
सेमीफाइनल में युवा खिलाड़ी से होगा सामना
क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करने के बाद अब जोकोविच का अगला टारगेट सेमीफाइनल में जीत हासिल कर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाना है. सेमीफाइनल में उनका सामना 23 साल के युवा स्टार खिलाड़ी जैनिक सिनर से होगा. जोकोविच के अलावा टेनिस जगत का जाना माना नाम कार्लोस अल्कारेज ने भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन के कैमरून नोरी को आसानी से हराया.