---Advertisement---

 
अन्य खेल

Wimbledon 2025: अधूरा रह गया दिग्गज नोवाक जोकोविच का सबसे बड़ा सपना, मिला कभी ना भूलने वाला जख्म

Wimbledon 2025, Novak Djokovic: टेनिस के मौजूदा वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी जैनिक सिनर ने सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच को विंबलडन 2025 से बाहर कर दिया है. सेमीफाइनल मुकाबले में सिनर ने एक घंटे 55 मिनट तक चले मुकाबले में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी और आखिर में सफलता हासिल की.

Novak Djokovic
Novak Djokovic

Wimbledon 2025, Novak Djokovic: जब सबसे बड़ा सपना टूटता है तो बड़ा दुख होता है. खासकर खेल में कोई खिलाड़ी इतिहास रचने के करीब आकर हार जाए तो वो एक बड़ा जख्म होता है, जिसे भुलाना आसान नहीं. कुछ ऐसा ही जख्म सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को मिला है. विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में में उन्हें हार मिली. इस दिग्गज को वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी जैनिक सिनर ने सीधे सेटों में  6-3, 6-3, 6-4 से हराकर उन्हें विंबलडन 2025 से बाहर का रास्ता दिखाया है.

सेमीफाइनल में मिली जीत के साथ ही सिनर साल 2018 के बाद जोकोविच को विंबलडन में मात देने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले  इससे पहले दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने इसी टूर्नामेंट में जोकोविच को दो बार मात दी थी. अल्कराज ने 2023 और 2024 में विंबलडन के खिताबी मुकाबले में सर्बिया के इस दिग्गज को हराया था.

---Advertisement---

38 साल के नोवाक जोकोविच ओपन इरा में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल एक कदम रह गए. उनके पास 4 ग्रैंड स्लैम खिताब है, जबकि 25 खिताबी का रिकॉर्ड सबसे बड़ा है.  अगर वो सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में भी बाजी मार लेते तो उनका सबसे बड़ा सपना पूरा होता. वो ओपन इरा में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन जाते, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है. उनके इस सपने को पूरा होने से नए दौर के दो दिग्गज जैनिक सिनर और कार्लोस अल्कराज बार-बार रोक रहे हैं.

फाइनल में कौन भिड़ेगा?

इस टूर्नामेंट के फाइनल में सिनर का मुकाबला पिछली बार के चैंपियन अल्कराज से 13 जुलाई को होना है. यह रोमांचक मैच हो सकता है. सिनर जहां जोकोविच को हराकर फाइन में पहुंचे हैं, जबकि दूसरी ओर पिछले दो बार के चैंपियन स्पेन के कार्लोस अल्कराज भी फाइनल में एंट्री कर चुके हैं. उन्होंने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था.

अल्कराज का पलड़ा क्यों है भारी?

महज 22 साल की उम्र में 5 खिताब जीत चुके अल्कराज इस बार छठा खिताब उठा सकते हैं. फाइनल में भिड़ने वाले इन दोनों धुरंधरों के बीच अब तक 12 बार टक्कर हुई है. जिसमें कार्लोस ने 8 और सिनर ने 4 बार जीत हासिल की है.

सिनर लेना चाहेंगे पिछली हार का बदला

आपको यहां बता दें कि पिछले महीने हुए फ्रेंच ओपन के फाइनल मुकाबले में अल्कराज ने सिनर को मात दी थी. उस खिताबी जंग में अल्कराज ने 5 घंटे और 29 मिनट तक चले मुकाबले में सिनर को मात दी थी. अब सिनर के पास पिछली हार का बदला लेने का मौका होगा. देखना होगा कि इस बार कौन बाजी मारेगा.

ये भी पढ़ें: W W W W W: 5 गेंदों पर 5 विकेट, इस गेंदबाज ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, हैरान रह गई दुनिया

INDa W vs AUSa W: ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वनडे-टी20 सीरीज के लिए मिला नया कप्तान

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.