---Advertisement---

 
अन्य खेल

Wimbledon 2025: सिनर और जोकोविच एक ही हाफ में, अल्कराज का पहला मुकाबला फोगनिनी से

विंबलडन 2025 के ड्रॉ में विश्व नंबर-1 यानिक सिनर और सात बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच एक ही हाफ में हैं, जिससे सेमीफाइनल में टक्कर संभव है. मौजूदा विजेता कार्लोस अल्कराज की शुरुआत फाबियो फोगनिनी से होगी. अलेक्जेंडर ज्वेरेव आर्थर रिंदरनेक से भिड़ेंगे और क्वार्टरफाइनल में टेलर फ्रिट्ज़ से भिड़ सकते हैं. टूर्नामेंट सोमवार से शुरू होगा.

Wimbledon 2025

Wimbledon 2025: विंबलडन के मौजूदा चैंपियन कार्लोस अल्कराज अपने खिताब बचाओ अभियान की शुरुआत 38 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी फाबियो फोगनिनी के खिलाफ पहले दौर में करेंगे. वहीं, दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर का पहला मुकाबला उनके हमवतन लुका नार्डी से होगा. इस बार का विंबलडन ड्रॉ बेहद रोमांचक होने जा रहा है, जिसमें कई बड़े मुकाबले संभावित रूप से देखने को मिल सकते हैं.

सोमवार से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन की शुरुआत सोमवार से होने जा रही है, और शुक्रवार को ड्रॉ की घोषणा की गई. इस ड्रॉ में सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि सिनर और सात बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच एक ही हाफ में हैं. इसका मतलब यह है कि अगर दोनों खिलाड़ी अपने-अपने मैच जीतते हैं, तो सेमीफाइनल में इनका आमना-सामना हो सकता है.

---Advertisement---

लुका नार्डी से होगा सिनर का सामना

सिनर का सामना पहले दौर में लुका नार्डी से होगा, जबकि जोकोविच, जो इस बार छठी वरीयता पर हैं. 2018 के बाद उनकी सबसे कम वरीयता अपना पहला मैच फ्रांस के एलेक्जेंडर म्युलर के खिलाफ खेलेंगे. जोकोविच ने 2022 के क्वार्टरफाइनल और 2023 के सेमीफाइनल में सिनर को हराया था. इस बार वह रिकॉर्ड आठवां विंबलडन खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे.

ड्रॉ के अनुसार, जोकोविच का क्वार्टरफाइनल मुकाबला ब्रिटेन के नंबर एक खिलाड़ी जैक ड्रेपर से हो सकता है. ड्रेपर का पहला मैच सेबास्टियन बैज के खिलाफ होगा. अगर ड्रेपर आगे बढ़ते हैं, तो तीसरे दौर में उनका मुकाबला हाल ही में हैले ओपन जीतने वाले अलेक्जेंडर बब्लिक से हो सकता है.

---Advertisement---

अल्कराज का पहला मैच फोगनिनी से होगा

ड्रॉ के निचले हिस्से में अल्कराज का पहला मैच फोगनिनी से होगा. अल्कराज इस समय करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं और उन्होंने लगातार 18 मुकाबले जीते हैं. वह क्वार्टरफाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त होल्गर रूने से भिड़ सकते हैं. अगर वे जीतते हैं तो सेमीफाइनल में उनका मुकाबला ओलिवर टारवेट या लियान्द्रो रिएदी से हो सकता है, जो दोनों ही पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में हिस्सा ले रहे हैं.

अलेक्जेंडर ज्वेरेव का पहला मुकाबला आर्थर रिंदरनेक से होगा

वहीं, दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी और तीन बार के ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट अलेक्जेंडर ज्वेरेव का पहला मुकाबला आर्थर रिंदरनेक से होगा. ज्वेरेव क्वार्टरफाइनल में टेलर फ्रिट्ज़ से भिड़ सकते हैं. फ्रिट्ज़ का सामना पहले दौर में जियोवानी एम्पेट्शी पेरिकार्ड से होगा. फ्रिट्ज़ और ज्वेरेव के बीच अब तक हेड-टू-हेड में फ्रिट्ज़ 8-5 से आगे हैं.

ये भी पढ़ें:- रिटायर हुआ भारतीय हॉकी का दिग्गज, कभी जूते खरीदने के लिए नहीं थे पैसे, फिर ऐसे तय किया फर्श से अर्श तक का सफर

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.