---Advertisement---

 
अन्य खेल

Wimbledon 2025: भारतीय टेनिस के लिए बड़ी खुशखबरी, ऐतिहासिक जीत से युकी भांबरी ने तीसरे राउंड में बनाई जगह

Wimbledon 2025: भारत के लिए युकी भांबरी ने विंबलडन में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने मेन्स डबल में प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. उनके अलावा अब सभी भारतीय इस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं.

Yuki Bhambri
Yuki Bhambri

Wimbledon 2025: भारत में टेनिस प्रशंसकों के लिए भी बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. विंबलडन टेनिस ग्रैंड स्लैम में भारत के युकी भांबरी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने टूर्नामेंट के मैंस डबल्स में अमेरिकी खिलाड़ी रॉबर्ट गैलोवे के साथ मिलकर ये कमाल किया है. डबल्स में युकी भांबरी का प्रदर्शन लगातार अच्छा होता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है जब वो विंबलडन के तीसरे राउंड में जगह बना पाए हैं. उनके करियर के लिए ये ऐतिहासिक छड़ हैं.

पुर्तगाल की जोड़ी को एकतरफा हराया

युकी भांबरी और रॉबर्ट गैलोवे के जोड़ी ने शनिवार को पुर्तगाल के नूनो बोर्गेस और मार्कोस गिरोन के खिलाफ खेले मुकाबले में एकतरफा हरा दिया. 16वीं रैंकिंग की इस जोड़ी ने पूरे मैच में अपना दबदबा कायम रखते हुए सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (8-6) से हटा दिया. ये मुकाबला डेढ़ घंटे तक चला. इसके बाद अब दोनों का सामना स्पेन के मार्सेलो ग्रैनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबेलोस से होगा.

विंबलडन में बचे अकेले भारतीय खिलाड़ी

विंबलडन में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले युकी भांबरी इकलौते खिलाड़ी रह गए हैं. इससे पहले एन. श्रीराम बालाजी और रेयेस-वरेला की जोड़ी ग्रैनोलर्स और जेबालोस से हारकर दूसरे दौर से ही बाहर हो चुके हैं. इनके अलावा रित्विक बोल्लीपल्ली और कोलंबिया के निकोलस बैरिएंटोस भी बाहर हो चुके हैं. भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना इस टूर्नामेंट में हिस्सा ही नहीं ले रहे हैं तो ऐसे में हर किसी की नजरें अब भांबरी पर टिकी हुई है.

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: जो रूट को ‘चीटिंग’ से किया आकाशदीप ने आउट? हार की दहलीज पर खड़े इंग्लैंड का ‘रोना’ हुआ शुरू!

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.