Wimbledon 2025: भारतीय टेनिस के लिए बड़ी खुशखबरी, ऐतिहासिक जीत से युकी भांबरी ने तीसरे राउंड में बनाई जगह
Wimbledon 2025: भारत के लिए युकी भांबरी ने विंबलडन में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने मेन्स डबल में प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. उनके अलावा अब सभी भारतीय इस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं.

Wimbledon 2025: भारत में टेनिस प्रशंसकों के लिए भी बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. विंबलडन टेनिस ग्रैंड स्लैम में भारत के युकी भांबरी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने टूर्नामेंट के मैंस डबल्स में अमेरिकी खिलाड़ी रॉबर्ट गैलोवे के साथ मिलकर ये कमाल किया है. डबल्स में युकी भांबरी का प्रदर्शन लगातार अच्छा होता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है जब वो विंबलडन के तीसरे राउंड में जगह बना पाए हैं. उनके करियर के लिए ये ऐतिहासिक छड़ हैं.
MAIDEN WIMBLEDON ROUND 3 FOR YUKI BHAMBRI 💪
Bhambri/Galloway ousted Borges/Giron in straight sets in the Wimbledon Gentlemen's Doubles Round 3
✅ Saved 3 break points at 3-3 0-40 in Set 1
✅ Came back from 2-5 down in Set 2
✅ Will take on 4th seeds 🇪🇸Granollers/🇦🇷Zeballos in… pic.twitter.com/BGUcRMgPfX---Advertisement---— Indian Tennis Daily (ITD) (@IndTennisDaily) July 5, 2025
पुर्तगाल की जोड़ी को एकतरफा हराया
युकी भांबरी और रॉबर्ट गैलोवे के जोड़ी ने शनिवार को पुर्तगाल के नूनो बोर्गेस और मार्कोस गिरोन के खिलाफ खेले मुकाबले में एकतरफा हरा दिया. 16वीं रैंकिंग की इस जोड़ी ने पूरे मैच में अपना दबदबा कायम रखते हुए सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (8-6) से हटा दिया. ये मुकाबला डेढ़ घंटे तक चला. इसके बाद अब दोनों का सामना स्पेन के मार्सेलो ग्रैनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबेलोस से होगा.
🇮🇳 India’s No.1 doubles player Yuki Bhambri is ready for Wimbledon!
Teaming up with 🇺🇸 Robert Galloway, the 16th seeds will open their campaign against 🇫🇷 Manuel Guinard/🇲🇨 Romain Arneodo.
Just last week,Yuki & Galloway finished runners-up at the ATP 250 Mallorca..🙌#Wimbledon pic.twitter.com/9xjeJI5IE6---Advertisement---— All India Tennis Association (@AITA__Tennis) July 1, 2025
विंबलडन में बचे अकेले भारतीय खिलाड़ी
विंबलडन में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले युकी भांबरी इकलौते खिलाड़ी रह गए हैं. इससे पहले एन. श्रीराम बालाजी और रेयेस-वरेला की जोड़ी ग्रैनोलर्स और जेबालोस से हारकर दूसरे दौर से ही बाहर हो चुके हैं. इनके अलावा रित्विक बोल्लीपल्ली और कोलंबिया के निकोलस बैरिएंटोस भी बाहर हो चुके हैं. भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना इस टूर्नामेंट में हिस्सा ही नहीं ले रहे हैं तो ऐसे में हर किसी की नजरें अब भांबरी पर टिकी हुई है.
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: जो रूट को ‘चीटिंग’ से किया आकाशदीप ने आउट? हार की दहलीज पर खड़े इंग्लैंड का ‘रोना’ हुआ शुरू!