Hockey Asia Cup 2025: फाइनल में हारकर वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री से चूकी भारतीय टीम! चीन ने 4-1 से जीता खिताब
Women's Hockey Asia Cup 2025 Final: महिला हॉकी एशिया कप के फाइनल में भारत को चीन के हाथों 4-1 से हार झेलनी पड़ी. इस हार के साथ भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2026 के लिए सीधे क्वालीफाई करने से चूक गई.

Women’s Hockey Asia Cup 2025 Final: भारतीय महिला हॉकी टीम को एशिया कप 2025 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. फाइनल मुकाबले में चीन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 4-1 से हराया और तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. इस मुकाबले में भारत ने पहले मिनट में ही गोल करके शानदार शुरुआत की थी, लेकिन बाद में चीन की टीम पूरी तरह से हावी नजर आई. इस जीत के साथ चीन ने अगले साल होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है.
फाइनल में भारत को चीन से मिली हार
भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले आक्रामक खेल दिखाते हुए पहले ही मिनट पर गोल दागकर शानदार शुरुआत की थी. नवनीत कौर ने भारत के लिए पहला गोल दागा और 1-0 की बढ़त दिलाई. हालांकि, इसके बाद पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ. वहीं, दूसरे क्वार्टर में चीन ने जोरदार वापसी की और 21वें मिनट में कप्तान जिजिया ने गोल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. हाफटाइम तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा.
तीसरे क्वार्टर में पलटा गेम
मैच के तीसरे क्वार्टर में चीन ने मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया. 41वें मिनट में होंग ली ने गोल करके चीन की बढ़त दिला दी. इस क्वार्टर की समाप्ती होने तक चीन ने 2-1 की लीड ले ली. इसके बाद चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम को लय खोने का खामियाजा भुगतना पड़ा. आखिरी क्वार्टर में मेइरोंग जू ने 51वें मिनट पर तीसरा और फिर जियाकी झोंग ने 53वें मिनट पर गोल दागकर चीन को 4-1 से आगे कर दिया. आखिरी मिनटों में भारतीय टीम ने गोल करने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे और चीन ने 4-1 से मैच जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया.