Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप में रुका भारतीय टीम का विजयी रथ, सुपर-4 में चीन से मिली करारी हार
Hockey Asia Cup 2025: महिला हॉकी एशिया कप 2025 में भारत को चीन के खिलाफ अपने दूसरे सुपर-4 पूल मैच में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. यह भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में पहली हार है.

Hockey Asia Cup 2025: चीन के हांग्जो में खेले जा रहे महिला हॉकी एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का विजयी रथ थम गया है. गुरुवार को चीन के खिलाफ अपने दूसरे सुपर-4 पूल मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. यह भारत की इस एशिया कप में पहली हार है. इस मुकाबले में मुमताज खान ने भारत के लिए एकमात्र गोल करने वाली खिलाड़ी रहीं. वहीं, चीन की ओर से ज़ू मीरॉन्ग 2 गोल, जबकि चेन यांग और टैन जिनझुआंग ने 1-1 गोल किए.
चीन से कैसे हारी टीम इंडिया?
भारत और चीन के बीच सुपर-4 मुकाबले का पहला क्वार्टर काफी रोमांचक रहा और दोनों ही टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया. हालांकि, चीन ने चौथे मिनट में ही पहला गाल दाग कर बढ़त ले ली. चीन की ज़ू मीरोंग (चौथे मिनट) ने रिबाउंड पर गोल किया. इसके बाद भारतीय टीम ने लगातार बराबरी की कोशिश की, लेकिन गोल करने में नाकाम रहे. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. हाफ टाइम तक भारत ने कोई गोल नहीं किया और 1-0 से पीछे रहा.
वहीं, तीसरे क्वार्टर के पहले मिनट में ही चीन ने एक शानदार गोल दाग कर बढ़त और बढ़ा दी. चीन की चेन यांग (31वें मिनट) ने आसानी से गोल किया. इसके बाद 38वें मिनट में मुमताज खान ने भारत के लिए एक शानदार फील्ड गोल दागा, जिससे अंतर कम हो गया. लालरेम्सियामी ने सर्कल के किनारे मुमताज को गेंद पास की, जहां से उन्होंने दूर से एक शक्तिशाली बैक-हैंड शॉट लगाकर भारत के लिए पहला गोल दागा.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: भारत से पहले इस टीम से भिड़ेगा पाकिस्तान, जानें प्लेइंग XI, हेड-टू-हेड और पिच रिपोर्ट की पूरी जानकारी
चीन ने फाइनल में बनाई जगह
चीन ने आखिरी क्वार्टर की शुरुआत दमदार अंदाज में की और 47वें मिनट में एक और गोल दागा. 47वें मिनट में टैन जिनझुआंग ने डिफेंडर की स्टिक से डिफ्लेक्शन के जरिए पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. फिर 56वें मिनट में ज़ू मीरोंग ने एक और फील्ड गोल दागकर मैच अपने नाम कर लिया और महिला एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. भारतीय टीम अब 12 सितंबर को सुपर-4 पूल के अपने तीसरे मैच में जापान से भिड़ेगी. इस मैच में जीत हासिल कर भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाना चाहेगी, जहां उनका सामना फिर से मेजबान चीन से होगा.