Hockey Asia Cup 2025: जापान से मुकाबला ड्रॉ होने के बाद भी फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, अब इस टीम से होगी खिताबी जंग
Women's Hockey Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने महिला हॉकी एशिया कप में अपने आखिरी सुपर-4 मैच में जापान के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद भी फाइनल मे जगह बना ली है. अब फाइनल में भारत का सामना चीन से होगा.

Women’s Hockey Asia Cup 2025: भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन के हांगझोउ में चल रहे एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम ने शनिवार (13 सितंबर) को सुपर-4 स्टेज में अपने आखिरी मैच में जापान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-1 से ड्रा खेला. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बढ़िया शुरुआत की थी और जल्दी ही बढ़त बना ली थी, लेकिन जापान ने मैच के आखिर में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया. हालांकि, इस ड्रॉ के बावजूद भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है.
जापान के खिलाफ ड्रॉ रहा मुकाबला
भारतीय टीम ने अपने आखिरी सुपर-4 मैच में जापान के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाया और शानदार शुरुआत की. भारत की ओर से पहला गोल ब्यूटी डुंग डुंग ने किया. उन्होंने पहले क्वार्टर के 7वें मिनट में नेहा के शॉट को गोलपोस्ट में पहुंचाकर टीम को बढ़त दिलाई. इसके बाद भारत ने लगातार अटैक किया और पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किया, लेकिन हाफ टाइम तक स्कोर 1-0 ही रहा.
तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और कोई गोल नहीं हो सका. हालांकि, आखिरी मिनटों में जापान ने वापसी कर ली. जापान की ओर से शिहो कोबायाकावा ने 58वें मिनट में गोल दागकर मैच बराबरी पर ला दिया. इस ड्रॉ के साथ ही भारत ने जापान को फाइनल की रेस से बाहर कर दिया और खुद को फाइनल में पहुंचा दिया.
फाइनल में चीन से होगी भिड़ंत
जापान के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ रहने के साथ भारतीय टीम ने फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली थी. वहीं, चीन और कोरिया के बीच हुए सुपर-4 मुकाबले के नतीजे आने के बाद इसपर मुहर भी लग गई. चीन ने कोरिया को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. इस मुकाबले में एकमात्र गोल चीन की कप्तान ओयू जिक्सिया ने 27वें मिनट किया. अब भारत और चीन के बीच 14 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.