World Athletics Championship 2025: नीरज चोपड़ा का ‘मॉन्स्टर’ थ्रो, एक ही बार में पक्का किया फाइनल का टिकट
World Athletics Championship 2025: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहले ही प्रयास में फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. उन्होंने बिना किसी परेशानी के फाइनल में जगह बनाई और अब खिताब बचाने के लिए उतरेंगे.

World Athletics Championship 2025: टीम इंडिया के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से कमाल कर के दिखा दिया है. उन्होंने टोक्यो में हो रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री कर ली है. क्वालीफिकेशन राउंड में उन्होंने पहली ही बार में 84.85 मीटर का थ्रो कर सीधा फाइनल का टिकट पक्का किया. इस बार वो टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतर रहे हैं. ऐसे में दुनियाभर की निगाहें उनके ऊपर बनी हुई हैं. फाइनल में पहुंचने के लिए खिलाड़ियों को 84.50 का थ्रो करना था.
Defending Champion Neeraj Chopra has made into the Men's Javelin Throw Final with first attempt of 84.85m at World Championships! 💪
All the best for Final to be held tomorrow. #NeerajChopra pic.twitter.com/GvvKP3jWrg---Advertisement---— Rahul Trehan (@imrahultrehan) September 17, 2025
इतिहास रचने उतरेंगे नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा की निगाहें इस बार टोक्यो में इतिहास रचने पर होंगी. अगर वो फाइनल में हर खिलाड़ी को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम करते हैं जो ये उनके लिए लगातार दूसरा खिताब होगा. साल 2023 में भी उन्होंने इस प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया था और इससे पहले साल 2022 में वो दूसरे पायदान पर रहे थे.
जैवलिन थ्रो के इतिहास में अब तक ऐसे महज 2 खिलाड़ी ही हैं जिन्होंने लगातार दो बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता है. अगर नीरज इस बार ये कमाल कर पाते हैं तो वो ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. चेक गणराज्य के जान जेलेजनी और पीटर्स ही ये काम पहले कर पाए हैं. जानकारी के लिए बता दें जान जेलेजनी मौजूदा समय में नीरज के कोच हैं.
डायमंड लीग का खिताब नहीं जीत पाए थे
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग का फाइनल भी खेला था. हालांकि उसमें वो दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्होंने लीग में के फाइनल 85.01 मीटर का थ्रो किया था. इस बार अगर उन्हें खिताब जीतना है तो 90 मीटर के मार्क को एक बार फिर से पार करना होगा. ये काम उनके लिए मुश्किल तो होगा लेकिन वो इसी साल पहले भी ऐसा कर चुके हैं. फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम भी उनके सामने चुनौती पेश करेंगे, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में नीरज को पछाड़ गोल्ड अपने नाम किया था.