World Athletics Championship 2025: फाइनल में भिड़ेंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव
World Athletics Championship 2025: हर भारतीय की नजरें आर नीरज चोपड़ा पर होंगी. वो वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में जैवलिन थ्रो के फाइनल में उतरेंगे. इस बार वो डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेंगे. पाकिस्तान के अरशद नदीम से उनका सामना होगा.

World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है. उन्होंने चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी गह पक्की कर ली है, जो कि 18 सितंबर को टोक्यो में खेला जाएगा. क्वालीफाइंग राउंड में उन्होंने पहले ही प्रयास में 84.85 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. फाइनल में उनका सामना पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम से होगा. पेरिस ओलंपिक में नदीम ने उनको पछाड़ते हुए गोल्ड अपने नाम किया था. ऐसे में इस बार नीरज के पास बदला लेने का शानदार मौका होगा.
Neeraj Chopra is here to defend his Title 🏆
– He won Men's Javelin Gold in 2023, Budapest pic.twitter.com/FHcc6vEOC2---Advertisement---— The Khel India (@TheKhelIndia) September 18, 2025
नीरज के साथ एक भारतीय पर होंगी नजरें
नीरज चोपड़ा के साथ-साथ एक और भारतीय सचिन यादव भी टूर्नामेंट के फाइनल में अपना दम दिखाते हुए नजर आएंगे. सचिन ने क्वालीफिकेशन राउंड में 83.67 मीटर का थ्रो किया और 10वें स्थान पर रहे. दुनिया के 12 सबसे बेहतरीन खिलाड़ी फाइनल में भिड़ेंगे.
अरशद नदीम ही नहीं नीरज चोपड़ा के सामने जर्मनी के जूलियन वेबर से भी कड़ी टक्कर मिलेगी. उन्होंने ज्यूरिख में हुई डायमंड लीग में नीरज को पीछे छोड़ते हुए किताब अपने नाम किया था और वो दूसरे नंबर पर रहे थे.
इन खिलाड़ियों के बीच होगा फाइनल
एंडरसन पीटर्स, जूलियन वेबर, जूलियस येगो, डेविड वेगनर, अरशद नदीम, नीरज चोपड़ा, कर्टिस थॉम्पसन, जैकब वडलेज, केशोर्न वालकॉट, सचिन यादव, कैमरून मैकएंटायर, रुमेश थरंगा पाथिरेज
कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 18 सितंबर को जैवलिन थ्रो इवेंट का फाइनल खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार इसकी शुरुआत दोपहर 3 बजकर 53 मिनट पर होगी. इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल पर किया जाएगा. ओटीटी पर आप जियो हॉटस्टार की ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.