World Athletics Championships 2025 में होगा IND vs PAK, इस दिन नीरज चोपड़ा के सामने होगी अरशद नदीम की चुनौती
Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem: पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम आमने सामने होंगे. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में दोनों का आमना सामना होगा. कब होगी ये जंग आइए आपको भी बताते हैं.

World Athletics Championships 2025: भारत को 2 बार ओलंपिक पदक दिला चुके स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एक बार फिर से इंटरनेशनल लेवल पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. 13 सितंबर से टोक्यो में शुरू हो रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में वो जैवलिन की प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. आखिरी बार साल 2023 में उन्होंने इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था. उनके चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के अरशद नदीम को सिल्वर से संतोष करना पड़ा था. इसका बदला उन्होंने ओलंपिक में गोल्ड जीतकर लिया था. नीरज चोपड़ा के पास अब एक बार फिर से अरशद नदीम की चुनौती होगी, जिसमें वो उनसे पिछली हार का बदला ले सकते हैं.
Neeraj Chopra has arrived in the Tokyo 🇯🇵💪 pic.twitter.com/q551fPMPGS
---Advertisement---— The Khel India (@TheKhelIndia) September 10, 2025
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में IND vs PAK
पेरिस ओलंपिक में 93 मीटर का जैवलिन थ्रो करने के साथ ही अरशद नदीम ने गोल्ड अपने नाम किया था. इसके बाद वो इंजर्ड हो गए थे, जिसके चलते मैदान से दूरी बनाई हुई थी. अब एक बार फिर से वो वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. दाहिनी पिंडली की सर्जरी होने के बाद वो फिट हो चुके हैं. उनके डॉक्टर असद अब्बास ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, अरशद पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं. मैं उनके रिहैब को मॉनिटर कर रहा था. मैं पूरी तरह से विश्वास में हूं कि वो इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. वो सभी खिलाड़ियों से कम्पीट करेंगे.
नीरज के पास बदला लेने का शानदार मौका
ओलंपिक में लगातार 2 गोल्ड जीत इतिहास रचने से चूकने वाले नीरज चोपड़ा के पास इस टूर्नामेंट में अरशद से बदला लेने का शानदार मौका होगा. नीरज बेहतरीन फॉर्म में हैं और पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने 90 मीटर का थ्रो भी किया था जो कि उनके करियर का बेस्ट थ्रो भी है. पेरिस ओलंपिक के बाद दोनों पहली बार आमने-सामने होंगे. एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन का क्वालीफिकेशन राउंड 17 सितंबर को होगा और 18 सितंबर को खिलाड़ियों के बीच फाइनल खेला जाएगा.