World Boxing Cup Brazil 2025: ब्राजील में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप ब्राजील 2025 में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. यह भारत का एलीट स्तर के अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहला प्रयास था, जिसमें भारतीय टीम ने कुल छह पदक जीते, जिनमें एक स्वर्ण और एक रजत पदक शामिल हैं. हितेश ने इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर वर्ल्ड बॉक्सिंग कप के इतिहास में पहला भारतीय मुक्केबाज बनने का कारनामा किया.
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) के मुताबिक, 70 किग्रा फाइनल में उनका सामना इंग्लैंड के ओडेल कमारा से होना था, लेकिन कमारा चोट के कारण रिंग में उतर नहीं सके, जिससे हितेश को स्वर्ण पदक मिला.
GOLDEN MOMENT🎶🎵
— Boxing Federation (@BFI_official) April 6, 2025
As Hitesh made 🇮🇳 proud at the #worldcupboxing2025 in Brazil🇧🇷 #Boxing #boxing #goldmedal #india #indianboxing pic.twitter.com/5BdJ1VcqhT
अभिनाश जामवाल का जलवा
रजत पदक 65 किग्रा श्रेणी में अभिनाश जामवाल ने जीता. उन्होंने फाइनल में ब्राज़ील के स्थानीय खिलाड़ी यूरी रीस का मुकाबला किया, लेकिन निर्णायकों के निर्णय से वे स्वर्ण पदक नहीं जीत सके. इसके अलावा, भारत ने चार कांस्य पदक भी जीते. कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी हैं: जदुमानी सिंह मंडेगबाम (50 किग्रा), मनीष राठौर (55 किग्रा), सचिन (60 किग्रा), और विशाल (90 किग्रा).
हितेश ने क्या कहा?
स्वर्ण पदक जीतने के बाद हितेश ने ब्राज़ील में 10-दिन के ट्रेनिंग कैंप को अपनी सफलता का श्रेय दिया. उन्होंने कहा, “कैंप ने मुझे कुछ महत्वपूर्ण रणनीतिक पहलुओं को समझने में मदद की, जिसने गेम में मेरे परफॉर्मेंस को बेहतर बनाया. इस टूर्नामेंट ने हमें हाई लेवल पर बेहतरीन अनुभव दिया और मैं खुश हूं कि मैंने गोल्ड जीता.”
मैदान पर उतरी थी 10 सदस्यीय टीम
भारत ने इस वर्ल्ड बॉक्सिंग कप के लिए 10 सदस्यीय टीम मैदान में उतारी थी. पेरिस ओलंपिक्स के बाद यह भारत की पहली प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता थी. छह पदकों की इस शानदार उपलब्धि से भारतीय बॉक्सिंग टीम का मनोबल बढ़ेगा और यह खिलाड़ियों को 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स की तैयारी में प्रेरित करेगा.
ये भी पढ़ें:- ISSF World Cup: भारत ने अर्जेंटीना में हासिल किया 3 मेडल, ईशा सिंह ने सिल्वर पर जमाया कब्जा