D Gukesh: भारतीय चेस के मौजूदा समय में सबसे बड़े सुपरस्टार डी गुकेश को अब हर दिन बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनाने की आदत पड़ गई है. विश्व शतरंज की सबसे बड़ी संस्था FIDE की रैंकिंग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है, जहां पर गुकेश का जलवा देखने को मिल रहा है. उन्होंने भारत के अर्जुन एरिगैसी को पीछे छोड़कर रैंकिंग में टॉप भारतीय बन गए हैं. गुकेश के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका है.
18 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी डी गुकेश ने नीदरलैंड के विज्क आन ज़ी में चल रही टाटा स्टील टूर्नामेंट में जर्मनी के विंसेंट कीमर को हराकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया है. इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज करके गुकेश अब रैंकिंग में नंबर 4 पर पंहुच गए हैं. अब वो नंबर 1 पर जाने के लिए मेहनत कर रहे हैं.
👑 World Champion Gukesh D wins Round 5!
— The Khel India (@TheKhelIndia) January 23, 2025
– Gukesh Dommaraju is now World No.4 & India No.1 in Classical Chess Rating.pic.twitter.com/CTqr6UswRY
हाल में ही D Gukesh को मिला था खेल रत्न
भारत के सबसे बड़े खेल पुरस्टार मेजर ध्यान चंद खेल रत्न से हाल में ही D Gukesh को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है. मौजूदा समय में गुकेश के 2784 रेटिंग अंक हो गए हैं, जबकि पिछले कुछ समय से नंबर 1 पर चल रहे अर्जुन एरिगैसी के 2779.5 रेटिंग ही हैं. गुकेश के नंबर 4 पर जाने से अब अर्जुन नंबर 5 पर खिसक गए हैं. नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन मौजूदा समय में नंबर 1 पर काबिज हैं, जिनके 2832.5 रेटिंग हैं. नंबर 2 पर अमेरिका के ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामूरा और नंबर 3 पर फैबियानो कारूआना नजर आ रहे हैं. जिनके क्रमश: 2802 और 2798 रेटिंग प्वाइंट्स हैं.
पिछले साल विश्व चैंपियन बने थे गुकेश
डी गुकेश पिछले साल दिसबंर में सिंगापुर में चाइना के डिंग लिरेन को हराकर विश्व खिताब जीता था. एरिगैसी पिछले साल ही रैकिंग में टॉप भारतीय खिलाड़ी बने थे. जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 2802 हासिल किया था. वो 2800 रेटिंग तक पंहुचने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे, उनसे पहले ये कारनामा भारत के विश्वनाथन आंनद ने किया था. 2800 रेटिंग तक विश्व में सिर्फ 15 खिलाड़ी ही आज तक पंहुच सके हैं. गुकेश का लक्ष्य होगा कि वो जल्द ही इस लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज करवा दें.
🇮🇳 Gukesh D 🥹
— International Chess Federation (@FIDE_chess) December 12, 2024
Ladies and gentlemen, the 18th WORLD CHAMPION! #DingGukesh pic.twitter.com/CgzYBgeTfq
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Marriage: हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा में किसके पास कितनी संपत्ति? जानें दोनों की नेटवर्थ