वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में बजा भारत का डंका, शैलेश कुमार ने रिकॉर्ड छलांग लगाकर जीता गोल्ड
World Para Athletics Championships: भारत के एथलीट शैलेश कुमार ने शनिवार को वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया. शैलेश ने गोल्ड जीता, जबकि वरुण भाटी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

World Para Athlectics Championhips 2025: भारत ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है और पहले ही दिन भारतीय एथलीट्स का जलवा देखने को मिला. शनिवार को शैलेश कुमार ने हाई जंप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. शैलेश ने न सिर्फ गोल्ड जीता, बल्कि अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नया रिकॉर्ड बना डाला. उनके अलावा, वरुण भाटी ने भी हाई जंप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.
शैलेश कुमार ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास
फाइनल मुकाबले में 25 साल के शैलेश कुमार ने T63 वर्ग हाई जंप में अपने करियर का बेस्ट 1.91 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले शैलेश का बेस्ट 1.86 मीटर था, लेकिन फाइनल में उन्होंने पहले 1.88 मीटर और फिर 1.91 मीटर की शानदार छलांग लगाकर नया रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने चैंपियनशिप और एशियाई रिकॉर्ड दोनों को तोड़ दिया. इसी के साथ शैलेश वर्ल्ड चैंपियन भी बन गए.
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शैलेश का डंका बजा तो दर्शक भी झूम उठे. इस जीत ने भारत के लिए चैंपियनशिप का खाता भी खोल दिया. वहीं, मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अमेरिका के एज्रा फ्रेच इस बार गोल्ड से चूक गए और उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा. उन्होंने 1.85 मीटर की छलांग लगाई, लेकिन काउंटबैक में पीछे रह गए.
वरुण भाटी ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
शैलेश के साथ-साथ वरुण भाटी ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 1.85 मीटर की छलांग लगाकर T63 वर्ग हाई जंप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. 5 फाइनलिस्टों में तीसरे भारतीय राहुल चौथे स्थान पर रहे, क्योंकि वह 1.78 मीटर से अधिक ऊंचाई तक नहीं जा सके. यानी पहले ही दिन भारत को दो-दो मेडल मिल गए. WPAC 2025 का पहला दिन भारत के नाम रहा और शैलेश ने गोल्ड जीतकर पूरे देश को गर्व महसूस कराया.
Proud of you Champ ! 🇮🇳
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 27, 2025
Heartiest congratulations to Shailesh Kumar for winning Gold in Men’s High Jump T63/42 category at #WPAC2025. pic.twitter.com/zv4ypgiV6l