---Advertisement---

अन्य खेल

विश्व के नंबर 1 Tennis खिलाड़ी जैनिक सिनर पर लगा 3 महीने का बैन, कोर्ट में मानी अपनी गलती

टेनिस की दुनिया से मौजूदा समय में बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. मात्र 1 महीने पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले इटली के युवा टेनिस स्टार जैनिक सिनर पर 3 महीने का बैन लग गया है.

World's number 1 tennis player Jannik Sinner banned for 3 months, admitted his mistake in court
World's number 1 tennis player Jannik Sinner banned for 3 months, admitted his mistake in court

Tennis की दुनिया से मौजूदा समय में बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. मात्र 1 महीने पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले इटली के युवा टेनिस स्टार जैनिक सिनर पर 3 महीने का बैन लग गया है. डोपिंग के कारण अब उनके करियर में एक और बड़ा टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिनर 2 बार डोपिंग टेस्ट मैच में फेल हो गए थे, जिसके कारण ही अब उनपर वाडा ने एक्शन लिया है.  

इटली के जैनिक सिनर को वाडा ने प्रतिबंधित पदार्थ ‘क्लॉस्टेबोल’ का पॉजिटिव पाया था. सिनर ने पहले इन आरोपो को मानने से इनकार कर दिया था. हालांकि अब उन्होंने अपनी गलती को मान लिया है. जिसके कारण ही वो अब इस सजा को भी स्वीकार कर चुके हैं. 

---Advertisement---

जैनिक सिनर ने मानी अपनी गलती 

पिछले साल मार्च में ही जैनिक सिनर 2 बार डोपिंग में फेल हो गए थे. जिसके बाद उन पर 3.2 लाख डॉलर यानि 2.8 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा था. इसके साथ ही उन्हें कुछ समय के लिए सस्पेंड भी कर दिया गया था. जैनिक ने जिसके बाद इस केस को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में लड़ा, जहां पर वो बरी हो गए थे. फैसले के बाद इस केस को वाडा ने फिर से चैंलेज किया. जिसकी सुनवाई 11 फरवरी को होनी थी, लेकिन सुनवाई से पहले ही सिनर ने अपनी गलती मान ली, जिसके कारण ही उन्हें सिर्फ 3 महीने का ही बैन लगा है. अगर केस चलने के बाद उन्हें दोषी पाया जाता तो 3 से लेकर 24 महीने तक का बैन लग सकता था.  

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के इन 6 खिलाड़ियों की सैलरी से भी कम है ICC Champions Trophy 2025 की प्राइज मनी 

बैन के बाद पहली बार बोले जैनिक  

फैसला आने के बाद जैनिक सिनर ने कहा कि “ यह मामला करीब एक साल से लटका हुआ था और इस प्रक्रिया में अभी भी काफी समय लग जाता. शायद इस साल के अंत में ही इसका फैसला आ पाता. मैं हमेशा से मानता हूं कि अपनी टीम के लिए मैं ही जिम्मेदार हूं. मुझे एहसास है कि वाडा के सख्त नियम मेरे पसंदीदा खेल की सुरक्षा के लिए हैं. इसलिए मैंने जल्दी से मामले को निपटाने के लिए WADA के 3 महीने की सजा के प्रस्ताव को स्वीकार किया.”

ये भी पढ़ें: VIDEO: BCCI के मना करने के बाद भी क्या Champions Trophy के लिए रोहित शर्मा पहुंचे पाकिस्तान? वायरल वीडियो का जानिए सच

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Hardik Pandya
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हार्दिक पांड्या ने किया बड़ा ऐलान, बताया क्या है अगला टारगेट

हार्दिक पांड्या एक साल के अंदर दो ICC ट्रॉफी जीतकर बेहद खुश हैं. उन्होंने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और अब 12 साल बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में भी बड़ा योगदान दिया.

View All Shorts