Tennis की दुनिया से मौजूदा समय में बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. मात्र 1 महीने पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले इटली के युवा टेनिस स्टार जैनिक सिनर पर 3 महीने का बैन लग गया है. डोपिंग के कारण अब उनके करियर में एक और बड़ा टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिनर 2 बार डोपिंग टेस्ट मैच में फेल हो गए थे, जिसके कारण ही अब उनपर वाडा ने एक्शन लिया है.
इटली के जैनिक सिनर को वाडा ने प्रतिबंधित पदार्थ ‘क्लॉस्टेबोल’ का पॉजिटिव पाया था. सिनर ने पहले इन आरोपो को मानने से इनकार कर दिया था. हालांकि अब उन्होंने अपनी गलती को मान लिया है. जिसके कारण ही वो अब इस सजा को भी स्वीकार कर चुके हैं.
The World No.1 will serve a three-month suspension. pic.twitter.com/da4FVzGhgI
— Tennis TV (@TennisTV) February 15, 2025
जैनिक सिनर ने मानी अपनी गलती
पिछले साल मार्च में ही जैनिक सिनर 2 बार डोपिंग में फेल हो गए थे. जिसके बाद उन पर 3.2 लाख डॉलर यानि 2.8 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा था. इसके साथ ही उन्हें कुछ समय के लिए सस्पेंड भी कर दिया गया था. जैनिक ने जिसके बाद इस केस को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में लड़ा, जहां पर वो बरी हो गए थे. फैसले के बाद इस केस को वाडा ने फिर से चैंलेज किया. जिसकी सुनवाई 11 फरवरी को होनी थी, लेकिन सुनवाई से पहले ही सिनर ने अपनी गलती मान ली, जिसके कारण ही उन्हें सिर्फ 3 महीने का ही बैन लगा है. अगर केस चलने के बाद उन्हें दोषी पाया जाता तो 3 से लेकर 24 महीने तक का बैन लग सकता था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के इन 6 खिलाड़ियों की सैलरी से भी कम है ICC Champions Trophy 2025 की प्राइज मनी
बैन के बाद पहली बार बोले जैनिक
फैसला आने के बाद जैनिक सिनर ने कहा कि “ यह मामला करीब एक साल से लटका हुआ था और इस प्रक्रिया में अभी भी काफी समय लग जाता. शायद इस साल के अंत में ही इसका फैसला आ पाता. मैं हमेशा से मानता हूं कि अपनी टीम के लिए मैं ही जिम्मेदार हूं. मुझे एहसास है कि वाडा के सख्त नियम मेरे पसंदीदा खेल की सुरक्षा के लिए हैं. इसलिए मैंने जल्दी से मामले को निपटाने के लिए WADA के 3 महीने की सजा के प्रस्ताव को स्वीकार किया.”
ये भी पढ़ें: VIDEO: BCCI के मना करने के बाद भी क्या Champions Trophy के लिए रोहित शर्मा पहुंचे पाकिस्तान? वायरल वीडियो का जानिए सच