पेरिस में टूटा ‘सपना’ तो रेसलिंग से ले लिया था संन्यास, अब विनेश फोगाट को मिली सबसे बड़ी खुशखबरी
Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में ज्यादा वजन के चलते डिसक्वालिफाई होने वाली रेसलर विनेश फोगाट मां बन गईं हैं.

Vinesh Phogat: रेसलिंग से संन्यास लेकर राजनीति में आईं विनेश फोगाट मां बन गई हैं. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मंगलवार की सुबह विनेश ने बेटे को जन्म दिया. ससुर राजपाल राठी ने इसकी जानकारी दी है. सोमवार की शाम विनेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी हुई है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
विनेश की शादी साल 2018 में पहलवान सोमवीर राठी से हुई थी. इसी साल मार्च में विनेश ने इस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी.
@Phogat_Vinesh, @somvir_rathee आप दोनों को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर हार्दिक शुभकामनाएँ।
— Omniscient Chautala (@Highonchoorma) July 1, 2025
ईश्वर से प्रार्थना है कि आपके नवजात शिशु का जीवन स्वस्थ, सुखमय और शुभ अवसरों से भरा हो। pic.twitter.com/k5zXNLLQAg
पेरिस में हो गई थीं डिसक्वालिफाई
पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम भारवर्ग में विनेश फोगाट डिसक्वालिफाई हो गई थीं. उन्होंने 6 अगस्त को इस कैटेगरी में एक दिन में 3 मुकाबले खेले. सबसे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने टोक्यों के यूई सुसाकी को हराया. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन और सेमीफाइनल में क्यूबा के पहलवान को पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन फाइनल से पहले जब उनका वजन चेक किया गया तो उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा निकला. उन्हें अपना वजन कम करने के लिए 15 मिनट का समय मिला था लेकिन इसके बाद उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया था. 8 अगस्त को विनेश ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
पहली बार में बनी विधायक
पेरिस ओलंपिक से लौटने के बाद विनेश ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने बजरंग पुनिया के साथ मिलकर कांग्रेस का दामन थामा था. 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने विनेश को उनके ससुराल जुलाना से चुनावी मैदान में उतारा, जहां फोगाट ने बीजेपी के योगेश बैरागी को 6015 वोटों के अंतर से शिकस्त देकर पहली बार में ही एमएलए बनीं और विधानसभा पहुंची.
ये भी पढ़ें:- US Open 2025: कौन हैं आयुष शेट्टी, जिन्होंने पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीतकर रचा इतिहास