---Advertisement---

 
अन्य खेल

Black Bart Passed Away: कैंसर से जंग हार गया WWE का दिग्गज रेसलर, 76 की उम्र में निधन

Black Bart Passed Away: ब्लैक बार्ट कैंसर से जंग हार गए हैं. वो आखिर के दिनों में अस्पताल में थे, लेकिन बीमा समाप्त होने के बाद उनकी कीमोथेरेपी का इलाज रोक दिया गया था और वो घर शिफ्ट हो गए थे.

Black Bart Passed Away
Black Bart Passed Away

Black Bart Passed Away: WWE फैंस के लिए बुरी खबर है.  पूर्व WCW और WWE दिग्गज ब्लैक बार्ट का निधन हो गया है. वह 76 साल के थे और लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उनकी पत्नी लिंडा हैरिस ने जानकारी दी कि ब्लैक बार्ट ने सुबह 3:45 बजे अंतिम सांस ली. इस खबर के बाद रेसलिंग जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

ब्लैक बार्ट ने 1975 में रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने पहले इंडिपेंडेंट सर्किट में शानदार प्रदर्शन किया और फिर 1990-91 में WWE में नजर आए. उन्होंने 2002 में रेसलिंग से ऑफिशियल रिटायरमेंट का ऐलान किया था. बार्ट एक प्रसिद्ध रेसलिंग ट्रेनर भी थे और उनके शिष्य जेबीएल ने भी रेसलिंग में बड़ी पहचान बनाई.

---Advertisement---

ब्लैक बार्ट के निधन की पुष्टि उनकी पत्नी लिंडा ने की. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा “आप उन्हें ब्लैक बार्ट के नाम से जानते होंगे, लेकिन मेरे लिए वे मेरे पति रिकी थे. आज सुबह वे हमें छोड़कर चले गए. आज सुबह 5:26 बजे उनका निधन घोषित कर दिया गया. अब उनकी आत्मा को शांति मिल रही है.’

---Advertisement---

जेबीएल ने दी श्रद्धांजलि

ब्लैक बार्ट के निधन से WWE हॉल ऑफ फेमर जेबीएल गहरे सदमे में हैं.  उन्होंने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा, “ब्लैक बार्ट ने मुझे सिखाया कि एक प्रोफेशनल रेसलर कैसे बनते हैं. हम टेक्सस में टैग टीम चैंपियन थे और अच्छे दोस्त भी. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं बड़े भाई.”

पिछले हफ्ते डैडी सिकी ने दुनिया को कहा था अलविदा

साल 2025 की शुरुआत रेसलिंग जगत के लिए दुखद रही है. पिछले हफ्ते डैडी सिकी का भी 91 साल की उम्र में निधन हुआ था. उन्होंने ऐज और क्रिश्चियन केज जैसे स्टार्स को ट्रेनिंग दी थी. 

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.