---Advertisement---

अन्य खेल

2 साल बाद धमाकेदार वापसी! WWE दिग्गज ने रिटायरमेंट तोड़कर किया धमाल, Roman Reigns के भाई को चटाई धूल

WWE लीजेंड बुकर टी ने रिटायरमेंट से बाहर आकर रोमन रेंस के भाई ज़िला फाटू को हराकर सभी को हौरान कर दिया. बुकर ने करीब दो साल पहले Royal Rumble 2023 मैच के रूप में अपना आखिरी मुकाबला लड़ा था.

wwe
wwe

Legend Defeated Roman Reigns Cousin: WWE के एक दिग्गज सुपरस्टार ने करीब दो साल बाद संन्यास से धमाकेदार वापसी करते हुए रोमन रेंस (Roman Reigns) के चचेरे भाई ज़िला फाटू (Zilla Fatu) को हराकर सभी को चौंका दिया. इस दिग्गज ने अपना आखिरी मुकाबला रॉयल रंबल 2023 में लड़ा था और आखिरी सिंगल्स मैच साल 2019 में खेला था. इस दिग्गज का नाम बुकर टी (Booker T) हैं, जो WWE NXT के कमेंटेटर भी रह चुके हैं. बुकर टी तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने अपने प्रमोशन Reality of Wrestling में ज़िला फाटू के खिलाफ लड़ने का ऐलान किया था.

गौरतलब है कि ज़िला फाटू ब्लडलाइन फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और दिवंगत सुपरस्टार उमागा उनके पिता थे. यह मुकाबला Reality of Wrestling Battle to the Belt 2025 इवेंट में हुआ, जहां बुकर टी ने ज़िला फाटू को करारी शिकस्त दी. बुकर टी की इस जीत ने सभी को हैरान कर दिया क्योंकि 59 साल की उम्र में इतने लंबे ब्रेक के बाद भी उन्होंने ज़िला जैसे युवा और प्रतिभाशाली रेसलर को हरा दिया.

---Advertisement---

बुकर टी से मुकाबला करना चाहते हैं ट्रिक विलियम्स

पूर्व WWE NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स ने कुछ समय पहले दिए गए एक इंटरव्यू में बुकर टी के साथ मुकाबला करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा कि बुकर टी उनके आदर्श हैं और उन्होंने उनकी मूव सेट पर गहरा प्रभाव डाला है. ट्रिक ने बुकर टी को रेसलिंग जगत के सबसे महानतम स्टार्स में से एक बताया और कहा, “बुकर टी का सामना करना मेरे लिए गर्व की बात होगी. मैं हमेशा से उनके प्रति सम्मान रखता हूं. उन्होंने मेरे करियर और मूव सेट पर बहुत प्रभाव डाला है. वह मेरे टॉप-3 से लेकर टॉप-5 पसंदीदा रेसलर्स में से एक हैं. उनके आखिरी मैच का हिस्सा बनना एक सपने जैसा होगा. हमें इसे जरूर हकीकत बनाना चाहिए.”

---Advertisement---

इसके अलावा, ट्रिक ने मजाकिया अंदाज में कहा, “हमने जेक पॉल बनाम माइक टायसन की फाइट देखी थी, तो क्यों नहीं बुकर टी और ट्रिक विलियम्स के बीच भी ऐसा मुकाबला हो सकता है?” बुकर टी की हालिया वापसी और फॉर्म को देखकर फैंस को उम्मीद है कि यह ड्रीम मैच भी भविष्य में संभव हो सकता है.

ये भी पढ़ें- WWE Royal Rumble में Roman Reigns मचाएंगे धमाल, मैच को लेकर हुआ बड़ा ऐलान

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

WWE

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

'Thank You...', वंदे भारत ट्रेन से सुरक्षित दिल्ली पहुंचे IPL के खिलाड़ी, जमकर की रेलवे की तारीफ

IPL 2025: धर्मशाला में मैच रद्द होने के बाद सभी क्रिकेटरों, ब्रॉडकॉस्ट के क्रू मेंबर्स और सपोर्ट स्टाफ्स को वहां से निकाल लिया गया है. इसमें भारतीय रेलवे द्वारा चलाई गई स्पेशल वंदे भारत ट्रेन ने बड़ी भूमिका निभाई है.

View All Shorts