---Advertisement---

अन्य खेल

WWE Royal Rumble 2025: जीत के दावेदार हैं ये 4 दिग्गज, रोमन रेंस के अलावा लिस्ट में और कौन-कौन?

1 फरवरी को होने वाले WWE Royal Rumble मैच कई सुपरस्टार रेसलर्स मुकाबला करते हुए नजर आएंगे. इस मैच के जीत के दावेदारों की लिस्ट में रोमन रेंस, जॉन सीना, सीएम पंक और डू मैकइंटायर सबसे आगे हैं.

WWE
WWE

WWE Royal Rumble 2025: WWE रॉयल रंबल का आयोजन 1 फरवरी 2025 को होने वाला है. हर साल की तरह इस प्रीमियम लाइव इवेंट में मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच होंगे. WWE का हर रेसलर कम से कम एक बार रॉयल रंबल जीतना चाहता है. इस मैच के विजेता को WrestleMania में टाइटल मैच और मेन इवेंट का हिस्सा बनने का मौका मिलता है. हालांकि, इस बार भी कुछ सुपरस्टार्स जीत की दौड़ में होंगे. तो आइए जानते हैं उन चार रेसलर्स के बारे में जो Royal Rumble 2025 जीत सकते हैं.

1. जॉन सीना (John Cena)

    WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने अपने शानदार करियर में दो बार रॉयल रंबल जीता है. जॉन सीना ने Money in the Bank 2024 के दौरान रिटायरमेंट की घोषणा की थी. हालांकि, उन्होंने Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में चौंकाते हुए 2025 मेंस Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया. जॉन सीना पहले ही 17वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. सीनेशन लीडर के पास इस मुकाबले को जीतकर WrestleMania में अपना सपना पूरा करने का सुनहरा मौका होगा. सीना का फैंस और रेसलर्स के बीच बड़ा क्रेज है, जो उन्हें इस मुकाबले का मजबूत दावेदार बनाता है.

    ---Advertisement---

    2. रोमन रेंस (Roman Reigns)

    WWE दिग्गज रोमन रेंस 2015 में Royal Rumble जीता था. रोमन रेंस अब तक छह बार रॉयल रंबल मैच में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन 2020 के बाद से इस मुकाबले में भाग नहीं लिया. इस बार पांच साल बाद द ट्राइबल चीफ की रॉयल रंबल में वापसी होगी. उनकी एंट्री की घोषणा पॉल हेमन ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में की. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोमन रेंस WrestleMania 41 में अपनी चैंपियनशिप कोडी रोड्स से वापस जीतने का पहला कदम बढ़ा पाएंगे.

    3. सीएम पंक (CM Punk)

    सीएम पंक 2025 के रॉयल रंबल मैच के लिए प्रबल दावेदारों में से एक होंगे, अगर उनकी एंट्री की घोषणा होती है. पिछले साल के रॉयल रंबल में सीएम पंक ने हिस्सा लिया था, लेकिन “अमेरिकन नाइटमेयर” कोडी रोड्स ने उन्हें बाहर कर दिया था. इसके बाद कोडी रोड्स ने WrestleMania XL में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीत ली थी. “सेकंड सिटी सेंट” सीएम पंक ने अपने शानदार रेसलिंग करियर में अब तक रॉयल रंबल नहीं जीता है. 2025 का रॉयल रंबल उनके लिए इसे जीतने का सबसे सुनहरा मौका हो सकता है.

    ---Advertisement---

    ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre)

    “स्कॉटिश सायकोपैथ” ड्रू मैकइंटायर ने 2020 में रॉयल रंबल जीता था, लेकिन वह जीत उतनी खास नहीं बन पाई थी क्योंकि उसके बाद WrestleMania बिना दर्शकों के, महामारी के चलते आयोजित हुआ था. ड्रू मैकइंटायर ने साल 2024 में कई बड़े मुकाबले जीते, लेकिन अपनी खुद की अहंकार और परिस्थितियों के कारण कुछ बड़े अवसर भी खो दिए. WrestleMania XL की नाइट 2 में उन्होंने अपना तीसरा वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल जीता, लेकिन सीएम पंक की दखलअंदाजी के कारण उनसे यह खिताब छिन गया. हालांकि, 2025 “स्कॉटिश वॉरियर” का साल साबित हो सकता है. अगर ड्रू मैकइंटायर रॉयल रंबल में हिस्सा लेते हैं, तो वो इसे जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक होंगे.

      ये भी पढ़ें- 2 साल बाद धमाकेदार वापसी! WWE दिग्गज ने रिटायरमेंट तोड़कर किया धमाल, Roman Reigns के भाई को चटाई धूल

      HISTORY

      Written By

      Bhoopendra


      Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

      WWE

      Live News

      ---Advertisement---


      live

      IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

      May 09, 2025
      IPL 2025 LIVE
      • 15:04 (IST) 9 May 2025

        ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

      • 15:03 (IST) 9 May 2025

        विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

      • 15:03 (IST) 9 May 2025

        जल्द जारी होगी नई तारीखें

      N24 Shorts Logo

      SHORTS

      IPL 2025
      क्रिकेट

      IPL 2025: अब इस देश में होंगे आईपीएल के बाकी बचे मुकाबले! BCCI को मिला खास ऑफर

      IPL 2025: भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. इसके बाद रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल को अपने यहां कराने का ऑफर दिया है.

      View All Shorts