हैदराबाद में बैडमिंटन कोर्ट पर युवक ने तोड़ा दम; हार्ट अटैक से चली गई जान, घटना का लाइव वीडियो वायरल
Badminton News: हैदराबाद में बैडमिंटन कोर्ट पर खेलते-खेलते एक खिलाड़ी को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी जान चली गई. साथी खिलाड़ी उन्हें काफी देर तक उठाने का प्रयास करते रहे लेकिन वो सफल नहीं हो पाए.

Badminton News: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी वीडियो दिख जाती है, जिसमें चलते-फिरते अचानक से युवाओं की जान चली जाती है. ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना हैदराबाद से सामने आई है, जहां बैडमिंटन कोर्ट पर एक युवक की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई.हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम के इंडोर कोर्ट में राकेश नाम के 25 साल का युवक अपने दोस्तों के साथ बैडमिंटन खेल रहा था. इसी दौरान वो अचानक से जमीन पर गिर गया और फिर कभी नहीं उठा.
बैडमिंटन कोर्ट पर हार्ट अटैक से मौत
युवक की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि इंडोर कोर्ट में राकेश अपने दोस्तों के साथ बैडमिंटन खेल रहा है. इस दौरान वह शटल कॉक उठाने की ओर बढ़ा ही था कि अचानक जमीन पर गिर पड़ा. उसके साथी तुरंत उसकी ओर दौड़े और उसे उठाने की भरसक कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. राकेश को तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राकेश का पूरा नाम गुंडला राकेश था. खेल के समय वो पूरी तरह से सामन्य दिख रहा था लेकिन अचानक हुई मौत ने उसके साथियों को हिला दिया.
फिटनेस के बावजूद हो रही हैं मौतें
पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां शारीरिक रूप से फिट माने जाने वाले युवा अचानक मौत के शिकार हुए हैं. खासतौर पर 25 से 35 साल के आयु वर्ग में ये घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. चलते-फिरते, खेलते-कूदते या सामान्य गतिविधियों के दौरान लोगों का यूं अचानक गिर जाना और फिर मौत का शिकार होना अब गंभीर चिंता का विषय बन गया है.
सोशल मीडिया पर बहस शुरू
राकेश की इस दुखद मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस पर चिंता जता रहे हैं और बहस कर रहे हैं कि आखिर क्यों इतनी कम उम्र में फिट युवाओं की जिंदगी अचानक थम रही है. विशेषज्ञ इस ट्रेंड पर रिसर्च कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है.