---Advertisement---

अन्य खेल

Youth Badminton League: सभी टीमों की जर्सी और ट्रॉफी का हुआ अनावरण, अगस्त से होगी धमाकेदार शुरुआत

Youth Badminton League: युवा बैडमिंटन लीग (YBL) ने आधिकारिक जर्सी और ट्रॉफी का अनावरण किया, जिसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. लीग का आयोजन अगस्त से अक्टूबर के बीच होगा, जिसमें युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.

YBL

युवा बैडमिंटन लीग (YBL) ने शुक्रवार को एक भव्य समारोह में अपनी आधिकारिक जर्सी और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट ट्रॉफी का अनावरण किया. इस लीग की ट्रॉफी, जिसे शटलशिप ट्रॉफी नाम दिया गया है, को सभी टीम मालिकों की सहमति से खासतौर पर डिजाइन किया गया है. इस अनोखी ट्रॉफी के निर्माण में टीम मालिकों—रिया सेन, आस्था चौधरी, गीतेश मिश्रा, दीप्तिशिखा नागपाल, गुरप्रीत कौर चड्ढा, उपासना सिंह, फलक नाज़ और उर्वशी ढोलकिया—ने विशेष योगदान दिया है.

इस खास मौके पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, जो YBL के कमिश्नर भी हैं और पैरालंपिक पदक विजेता मनोज सरकार ने ट्रॉफी का अनावरण किया. साथ ही, YBL बोर्ड के सदस्य एमडी देसी रॉकस्टार और नेहा मेहता भी इस समारोह में उपस्थित रहे.

---Advertisement---

YBL का उद्देश्य बैडमिंटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना

युवा बैडमिंटन लीग के संस्थापक पवन जांगिड़ ने कहा, “YBL केवल एक स्पोर्ट्स लीग नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जिसका मकसद भारत में बैडमिंटन को एक नए स्तर पर पहुंचाना है. हमारे सेलिब्रिटी टीम मालिकों की मौजूदगी लीग में न केवल उत्साह और मनोरंजन जोड़ती है, बल्कि खेल और एंटरटेनमेंट की दुनिया को भी जोड़ने का काम करती है.”

YBL के सीईओ और सह-संस्थापक कैप्टन विनीत चतुर्वेदी ने कहा, “इन प्रतिष्ठित हस्तियों के समर्थन से हम बैडमिंटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का लक्ष्य रखते हैं. उनकी प्रेरणा और प्रभाव से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की ऊर्जा मिलेगी और YBL भारतीय खेलों में एक ऐतिहासिक पहल बनेगी.”

---Advertisement---

टीम मालिकों ने क्या कहा?

टीम मालिक रिया सेन ने कहा, “खेल और मनोरंजन दोनों का मकसद लोगों को प्रेरित करना और जोड़ना होता है. YBL का हिस्सा बनना मेरे लिए खास है क्योंकि यह भारत में युवा बैडमिंटन प्रतिभाओं को निखारने का मंच प्रदान करता है.”

आस्था चौधरी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “YBL का हिस्सा बनना एक शानदार अनुभव है. इस लीग का लॉन्च उत्साही दर्शकों के सामने करना अविस्मरणीय था. खेल और मनोरंजन दोनों ही लोगों को एकजुट करते हैं और जुनून को बढ़ावा देते हैं.”

गीतेश मिश्रा ने कहा, “बैडमिंटन एक ऐसा खेल है जो अनुशासन, टीम वर्क और संघर्ष की भावना को सिखाता है. हर युवा को खेल से जुड़ने का मौका मिलना चाहिए और YBL यह अवसर प्रदान कर रहा है.”

दीप्तिशिखा नागपाल ने कहा, “फिटनेस मेरे जीवन का अहम हिस्सा है और मैं हमेशा मानती हूं कि खेल संतुलित जीवन के लिए जरूरी हैं. YBL के साथ जुड़कर मैं युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करना चाहती हूं.”

गुरप्रीत कौर चड्ढा ने कहा, “हमारा उद्देश्य युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों, खासकर महिलाओं को विश्वस्तरीय ट्रेनिंग और समान अवसर प्रदान करना है ताकि वे अपनी प्रतिभा दिखा सकें.”

फलक नाज ने कहा, “खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण मुझे हमेशा प्रेरित करते हैं. YBL खेल और मनोरंजन का बेहतरीन संगम है, जो भारत में बैडमिंटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.”

उर्वशी ढोलकिया ने कहा, “मनोरंजन उद्योग में सालों बिताने के बाद मैं किसी ऐसी चीज़ में निवेश करना चाहती थी जो समाज में बदलाव लाए. YBL मुझे खेल जगत में योगदान देने और युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने का शानदार मौका देता है.”

उपासना सिंह ने कहा, “बैडमिंटन हमेशा से मेरे दिल के करीब रहा है और YBL इस खेल को वह पहचान दिलाने का बेहतरीन मंच है जिसका वह हकदार है.”

अगस्त-अक्टूबर के बीच होगा YBL

अब जब जर्सी और ट्रॉफी का अनावरण हो चुका है, YBL का अगला कदम खिलाड़ियों का चयन करना होगा. यह लीग 7 अगस्त से अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी, जब क्रिकेट कैलेंडर में केवल एशिया कप ही होगा, जिससे बैडमिंटन को पूरा ध्यान मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें:- MS Dhoni: पहले सूर्या, अब फिल साल्ट, 43 की उम्र में धोनी ने बिजली की रफ्तार से फिर उड़ाए स्टंप, देखें वीडियो

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

CSK vs DC
क्रिकेट

IPL 2025: घरेलू मैदान पर CSK को चुनौती देगा दिल्ली कैपिटल्स

IPL 2025 में कल चेन्नई में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होगी. सीएसके इस मैच में जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी.

View All Shorts