टीम इंडिया को इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के साथ करनी है और इसके तुरंत बाद सीधा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरूआत हो जाएगी. 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है. आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों के सेलेक्शन को लेकर काफी विचार विमर्श कर रहा है और 19 फरवरी को टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. इसी बीच एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने टीम इंडिया में शामिल होने वाले 15 खलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिसमें संजू सैमसन समेत 4 दिगगज खिलाड़ियों को स्क्वाड से बाहर रखा गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया!
19 फरवरी से शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए आकाश चोपड़ा ने अपनी संभावित टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी उन्होंने एक बार फिर से रोहित शर्मा को ही टीम इंडिया की कमान सौंपी है. आपको बता दें हाल ही में रोहित की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. भारतीय टीम ने आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज खेली थी जिसमें शामिल खिलाड़ियों में से 4 दिग्गज खिलाड़ियों को आकाश चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर करना सही समझा है.
संजू समेत ये 4 खिलाड़ी हुए बाहर
आकाश चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम में से संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और हर्षित राणा को बाहर का रास्ता दिखाया है. आकाश ने केएल राहुल के बाद ऋषभ पंत को ही बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया है. उनके मुताबिक विश्व कप 2023 की तरह ही राहुल टीम के लिए कीपर के तौर पर खेलते हुए नजर आने वाले हैं. श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अपने दमदार खेल से हर किसी को प्रभावित किया है जिसके चलते सूर्यकुमार की इस टीम में जगह नहीं बन पा रही है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आकाश चोपड़ा की टीम इंडिया:- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
ये भी पढ़िए- PBKS कप्तान बनते ही श्रेयस का चौंकाने वाला ऐलान, खुद ही दांव पर लगा दी अपनी साख