European T20 Premier League: 22 मार्च से आईपीएल 2025 का 18वां सीजन शुरू होने वाला है. इससे पहले एक और नई टी20 लीग का ऐलान किया गया है. यूरोपियन T20 प्रीमियर लीग (ETPL) का पहला सीजन इस साल 15 जुलाई से शुरू होगा. खास बात यह है कि इस लीग के प्रमोटर और को-फाउंडर बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन हैं. इस टूर्नामेंट में तीन देशों की 6 टीमें हिस्सा लेंगी.
डबलिन और रॉटरडैम में होंगे मैच
ETPL का पहला सीजन डबलिन (आयरलैंड) और रॉटरडैम (नीदरलैंड) में खेला जाएगा. कुल 33 मुकाबले होंगे और फाइनल मैच 8 अगस्त को होगा. यह टूर्नामेंट गर्मी के सीजन में रोमांचक T20 क्रिकेट का मजा देने का वादा करता है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी इस लीग को हरी झंडी दे दी है, जिससे इसका महत्व और बढ़ गया है.
#InPics: Taking guard for a brand-new European league! 🤩#ETPL co-owner Abhishek Bachchan celebrates #StPatricksDay in Dublin, soaking in the Irish coastline alongside cricketer Kevin O'Brien. 🏏#ETPL2025 pic.twitter.com/uh36Qvthja
— European T20 Premier League (ETPL) (@etplofficial) March 17, 2025
पहली बार हो रहा ऐसा
आयरलैंड, स्कॉटलैंड, और नीदरलैंड इस लीग में भाग लेंगे.हर देश से दो फ्रैंचाइजी टीमें लीग में शामिल होंगी. लीग का उद्देश्य स्थानीय और क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है. यह पहली बार है जब तीन देशों ने मिलकर एक T20 लीग का आयोजन किया है.
Culture 🤝 Cricket!@juniorbachchan is setting the stage for T20 excitement in Europe with #ETPL2025! 🔥🏏#ETPL #StPatricksDay #AbhishekBachchan pic.twitter.com/sSrPXxQfFW
— European T20 Premier League (ETPL) (@etplofficial) March 18, 2025
अभिषेक बच्चन बड़ी भूमिका में हैं
इस लीग में एक्टर अभिषेक बच्चन बड़ी भूमिका में हैं. लीग के प्रमोटर और को-फाउंडर होने के नाते अभिषेक बच्चन का कहना है कि यह लीग यूरोप में क्रिकेट को बढ़ावा देने और स्थानीय टैलेंट को सामने लाने का शानदार मौका है.उन्होंने कहा कि ETPL यूरोपीय क्रिकेट का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और फैंस को एक अनोखा सांस्कृतिक अनुभव देगी.
फ्रैंचाइजी-आधारित फॉर्मेट
ETPL का फॉर्मेट अन्य सफल T20 लीग की तरह फ्रैंचाइजी-आधारित होगा. इसमें ड्राफ्ट सिस्टम के जरिए खिलाड़ियों का चयन होगा. कुल मिलाकर आईपीएल की तर्ज पर यह लीग शुरू की जा रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही इसका शेड्यूल जारी होगा.
ये भी पढ़ें: आईपीएल के दम पर श्रेयस अय्यर करेंगे टेस्ट टीम में वापसी? अश्विन ने कही चौंकाने वाली बात
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले धोनी ने दिखाया दम, हेलीकॉप्टर शॉट से मचाई धूम, वीडियो वायरल