---Advertisement---

Uncategorized

ISSF World Cup: 18 साल की सुरुचि के नाम बड़ी कामयाबी, मनु भाकर को हराकर दूसरी बार जीता गोल्ड मेडल

सुरुचि सिंह ने फाइनल मुकाबला जीतने के लिए कुल 243.6 अंक हासिल किए और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को हराया. मुन 242.3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही और सिल्वर मेडल जीता.

Manu Bhakar
Manu Bhakar

ISSF Shooting World Cup 2025: भारतीय युवा निशानेबाज सुरुचि सिंह ने मंगलवार को पेरू में आयोजित ISSF विश्व कप 2025 लीमा में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता. सुरुचि ने दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को हराकर ये मेडल अपने नाम किया है.

मनु भाकर इस प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर रही और सिल्वर मेडल जीता. इससे पहले स्टार निशानेबाज सौरभ चौधरी ने इसी प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसी के साथ इन खिलाड़ियों ने आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में भारत का दबदबा बनाए रखा.

---Advertisement---

सुरुचि ने मनु भाकर को हराया

18 साल की सुरुचि सिंह ने फाइनल मुकाबला जीतने के लिए कुल 243.6 अंक हासिल किए और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को हराया. मुन 242.3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही और सिल्वर मेडल जीता. चीन की याओ कियानक्सुन ने 219.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक जीता.

यह सुरुचि सिंह का विश्व कप में दूसरा स्वर्ण पदक है, उन्होंने पिछले सप्ताह ISSF विश्व कप 2025 ब्यूनस आयर्स में भी महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. पिछले साल नई दिल्ली में शूटिंग नेशनल्स में सात स्वर्ण जीतने वाली सुरुचि ने ब्यूनस आयर्स में फाइनल में 244.6 अंक का स्कोर करके अपना पहला विश्व कप पदक जीता था.

---Advertisement---

सौरभ ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

इससे पहले सौरभ ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन किया और पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. वहीं, सुरुचि सिंह और मनु भाकर के पोडियम पर पहुंचने का मतलब ये रहा कि भारत ने बुधवार को हर रंग का एक-एक मेडल – गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज हासिल लिया. अभी तक भारत लीमा वर्ल्ड कप में तीन पदकों के साथ टॉप पर है, जबकि चीन दूसरे नंबर पर है जिसने पुरुषों की एयर पिस्टल में गोल्ड जीता.

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में सुरुचि ने शानदार 582 स्कोर करके दूसरा स्थान हासिल किया था, जबकि मनु ने 578 अंकों के साथ चौथे नंबर पर रहते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की. भारत की एक और शूटर सैन्यम 571 अंकों के साथ 11वें नंबर पर रही, वो फाइनल में नहीं जा सकीं.

ये भी पढ़ें- PBKS के खिलाफ मैच में KKR के दिग्गज सुनील नरेन ने की धोखाधड़ी, अंपायर ने पकड़कर दे डाली चेतावनी!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

धर्मशाला में ब्लैकआउट के बाद खिलाड़ी कैसे पहुंचे सुरक्षित जगह? बीसीसीआई ने किया खास इंतजाम, देखें तस्वीरें

IPL 2025: धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच मैच में ब्लैकआउट के बाद खिलाड़ियों को सुरक्षित जगह पर ले जाने के लिए खास इंतजाम किया गया था. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है.

View All Shorts