ISSF Shooting World Cup 2025: भारतीय युवा निशानेबाज सुरुचि सिंह ने मंगलवार को पेरू में आयोजित ISSF विश्व कप 2025 लीमा में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता. सुरुचि ने दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को हराकर ये मेडल अपने नाम किया है.
मनु भाकर इस प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर रही और सिल्वर मेडल जीता. इससे पहले स्टार निशानेबाज सौरभ चौधरी ने इसी प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसी के साथ इन खिलाड़ियों ने आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में भारत का दबदबा बनाए रखा.
सुरुचि ने मनु भाकर को हराया
18 साल की सुरुचि सिंह ने फाइनल मुकाबला जीतने के लिए कुल 243.6 अंक हासिल किए और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को हराया. मुन 242.3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही और सिल्वर मेडल जीता. चीन की याओ कियानक्सुन ने 219.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक जीता.
यह सुरुचि सिंह का विश्व कप में दूसरा स्वर्ण पदक है, उन्होंने पिछले सप्ताह ISSF विश्व कप 2025 ब्यूनस आयर्स में भी महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. पिछले साल नई दिल्ली में शूटिंग नेशनल्स में सात स्वर्ण जीतने वाली सुरुचि ने ब्यूनस आयर्स में फाइनल में 244.6 अंक का स्कोर करके अपना पहला विश्व कप पदक जीता था.
🚨18 Year Old Inder Singh Suruchi Wins Gold Medal 🥇
— Natasha (@Natashasingh143) April 16, 2025
– Manu Bhaker Brags Silver 🥈 for India .
Both gold and Silver For India 🇮🇳 at ISSF .#ManuBhaker pic.twitter.com/hIbfgfkrn3
सौरभ ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
इससे पहले सौरभ ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन किया और पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. वहीं, सुरुचि सिंह और मनु भाकर के पोडियम पर पहुंचने का मतलब ये रहा कि भारत ने बुधवार को हर रंग का एक-एक मेडल – गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज हासिल लिया. अभी तक भारत लीमा वर्ल्ड कप में तीन पदकों के साथ टॉप पर है, जबकि चीन दूसरे नंबर पर है जिसने पुरुषों की एयर पिस्टल में गोल्ड जीता.
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में सुरुचि ने शानदार 582 स्कोर करके दूसरा स्थान हासिल किया था, जबकि मनु ने 578 अंकों के साथ चौथे नंबर पर रहते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की. भारत की एक और शूटर सैन्यम 571 अंकों के साथ 11वें नंबर पर रही, वो फाइनल में नहीं जा सकीं.
What a flying start for India🇮🇳 as our shooters clinched a total of 3 medals🏅 on day 1 of the #ISSF World Cup 2025, Lima, Peru🇵🇪.
— SAI Media (@Media_SAI) April 16, 2025
Meet our medallists👇🏻
Suruchi Singh: bagged a Gold🥇 in Women’s 10m Air Pistol
Manu Bhaker: bagged a Silver🥈 in Women’s 10m Air Pistol
Saurabh… pic.twitter.com/4RGKiplx4m
ये भी पढ़ें- PBKS के खिलाफ मैच में KKR के दिग्गज सुनील नरेन ने की धोखाधड़ी, अंपायर ने पकड़कर दे डाली चेतावनी!