Jay Shah ने ओलंपिक अध्यक्ष थॉमस बाक से की मुलाकात, क्रिकेट को बढ़ावा देने को लेकर मीटिंग में क्या हुआ
जय शाह (Jay Shah) के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद से ही क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. 2028 लॉस एंजल्स ओलंपिक के अलावा भी आगे आने वाले समय में भी क्रिकेट को इसमें बनाए रखने के लिए इस सप्ताह एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया […]

जय शाह (Jay Shah) के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद से ही क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. 2028 लॉस एंजल्स ओलंपिक के अलावा भी आगे आने वाले समय में भी क्रिकेट को इसमें बनाए रखने के लिए इस सप्ताह एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष जय शाह ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक से स्विट्जरलैंड के लूसाने में मुलाकात की. क्रिकेट को ओलंंपिक में रखने को लेकर इस मुलाकात में कई अहम बातें हुई हैं आइए आपको भी बताते हैं कि इस हाई प्रोफाइल मीटिंग में क्या कुछ खास हुआ.
ओलंपिक में होगी क्रिकेट की वापसी
साल 1900 में आखिरी बार क्रिकेट पेरिस ओलंपिक में खेला गया था. इसमें ग्रेट ब्रिटेन ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. अब क्रिकेट की एक बार फिर से ओलंपिक में वापसी होने जा रही है. इस बार क्रिकेट का खेल T20 फॉर्मेट में होगा, जो तेज-तर्रार और दर्शकों के लिए भी आकर्षक साबित होगा. इसको लेकर ही आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक से मुलाकात की है.
मीटिंग में क्या बात हुई?
क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने का प्रस्ताव पिछले कुछ सालों में तेज़ी से बढ़ा है. इस मुलाकात में, जय शाह और थॉमस बाक ने क्रिकेट के ओलंपिक में शामिल होने के विभिन्न पहलुओं पर बात हुई है. क्रिकेट एक खेल के रूप में खासतौर से दक्षिण एशिया, ऑस्ट्रेलिया और यूके में बहुत फेसम है. बीते कुछ दिनों से हमने देखा है कि अमेरिका जैसे देशों में भी क्रिकेट तेजी से फैल रहा है. T20 फॉर्मेट के कारण क्रिकेट ओलंपिक में भी फिट होता नजर आ रहा है.
क्रिकेट का वैश्विक मंच पर विस्तार
अगर क्रिकेट को 2028 के ओलंपिक खेलों में जगह मिलती है, तो इससे ओलंपिक के साथ साथ क्रिकेट को भी वैश्विक मंच पर अच्छी पहचान मिलेगी. इसके साथ ही क्रिकेट को नए बाजारों में विस्तार के मौके मिलेंगे. ICC ने इस मामले में मंगलवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर भी जानकारी दी, जिसमें कहा गया कि क्रिकेट की ओलंपिक खेलों में शामिल होने की दिशा में गति बनी हुई है.
इससे पहले, 2022 एशियाई खेलों में क्रिकेट की वापसी हुई थी, जहां T20 फॉर्मेट में पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. भारत ने इस प्रतियोगिता में दोनों श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीते थे.
ये भी पढ़िए- Ranji Trophy: 23 जनवरी से रणजी में जलवा दिखाने उतर रहे ये भारतीय सितारे, रोहित-पंत नहीं ये दिग्गज कर रहा कप्तानी