ICC ODI rankings: बुधवार 5 मार्च को आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी की है, जिसमें कई भारतीय खिलाड़ियों को फायदा हुआ तो कई खिलाड़ियों को तगड़ा नुकसान भी हुआ है। नई वनडे बैटिंग रैंकिंग में शुभमन गिल की बादशाहत बरकरार है। जबकि विराट कोहली को 1 पायदान का फायदा हुआ है। वह पांचवें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा को 2 अंक का नुकसान हुआ है। भारतीय कप्तान आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।
इसके अलावा आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में श्रेयस अय्यर को भी 1 स्थान का फायदा हुआ है। अय्यर 9वें स्थान से 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल को 13 पायदान का फायदा हुआ है। वह अब आईसीसी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।