आईपीएल 2025 में युवा खिलाड़ियों की धूम है. सभी 10 फ्रेंचाइजियों में खेल रहे युवा खिलाड़ियों ने गहरी छाप छोड़ी है. जब सीजन 18 में अनुभवी खिलाड़ी उतना बड़ा इंपैक्ट नहीं पैदा कर पा रहे तो युवा खिलाड़ियों ने कहर ढाया हुआ है. जिसके कारण ही अब टीम इंडिया में भी बदलाव हो सकते हैं. इस साल टीम इंडिया को टी20 फॉर्मेट में एशिया कप खेलना है. जहां पर 4 युवा खिलाड़ियों को एंट्री भी मिल सकती है.
Sai Sudharsan – Most underrated player?
412 runs in just 8 matches
Average: 52.12 | Strike Rate: 152
And just look at the stats! #SaiSudharsan #IPL2025
Image source: ESPNcricinfo pic.twitter.com/dvPy7Qt9cD---Advertisement---— ANJALI ANKAD (@anjali_ankad) April 22, 2025
Asia Cup 2025 में होगी इन खिलाड़ियों पर नजर
भारतीय टी20 टीम में फिलहाल युवा खिलाड़ियों की भरमार नजर आ रही है. अब आईपीएल 2025 के बाद युवा खिलाड़ियों की संख्या और बढ़ सकती है. इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन बल्ले से कमाल कर रहे हैं. जिसके कारण ही उनके सिर पर अब ऑरेंज कैप नजर आ रहा है. इसी टीम के प्रसिद्ध कृष्णा ने भी कमाल की गेंदबाजी की है. जिसके कारण ही उनके सिर पर अब पर्पल कैप सज रहा है. इनके अलावा 2 और खिलाड़ियों के बारे में जानने के लिए पूरा वीडियो देखें..
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KL Rahul ने लखनऊ के खिलाफ रचा इतिहास, धोनी-कोहली के क्लब में हुई एंट्री