ICC Rankings: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का भी बल्ला गरज रहा है। बुधवार को आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा उलटफेर हो गया है। विराट कोहली को एक पायदान का फायदा हुआ है। वह छठे स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा केएल राहुल को भी 2 पायदान का फायदा हुआ है।
वह 17वें पायदान से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा मोहम्मद शमी को भी बॉलिंग वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह 15वें पायदान से 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा कुछ भारतीय खिलाड़ियों को नई रैंकिंग में नुकसान भी हुआ है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।