आईपीएल 2025 में कुछ पुराने खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है. इन खिलाड़ियों को फैंस ने खत्म हुआ समझ लिया था, लेकिन इस सीजन में उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतकर खुद को साबित कर लिया है. जिसके कारण ही सोशल मीडिया पर इन खिलाड़ियों का जलवा नजर आ रहा है. इस रेस में महेंद्र सिंह धोनी, कर्ण शर्मा और युजवेंद्र चहल जैसे 5 खिलाड़ियों का नाम नजर आ रहा है.
3 DISMISSALS
26* off 11 with 4 fours and 1 six
MAN OF THE MATCH at 43 🫡
GOAT @msdhoni 😎#MSDhoni #LSGvCSK #WhistlePodu pic.twitter.com/SynstDQTN4---Advertisement---— DHONI Trends™ (@TrendsDhoni) April 14, 2025
IPL 2025 में इन 5 खिलाड़ियों का जलवा
चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी ने 6 सालों के बाद आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है. इसके अलावा कर्ण शर्मा ने मुंबई इंडियंस टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर ने भी लंबे सालों का इंतजार खत्म करके आईपीएल 2025 में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है. अन्य खिलाड़ियों के बारे में जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें….
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में मंडराए मैच फिक्सिंग के बादल! BCCI ने फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों को दिए बड़ा आदेश