---Advertisement---

स्पिनर से ओपनिंग बल्लेबाज कैसे बने Abhishek Sharma? युवराज सिंह के वीडियो ने खोला राज

Abhishek Sharma: T20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा कभी स्पिन गेंदबाज हुआ करते थे, लेकिन बाद में वह एक ओपनर बल्लेबाज बन गए. उनके गुरु और पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अभिषेक के टैलेंट को पहचाना और उनमें बेहतरीन बल्लेबाज को तराशा.

Edited By : Sanjeet Kumar | Updated: Sep 26, 2025 22:19 IST
Share :
Abhishek Sharma-Yuvraj Singh

Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अभिषेक अपने बल्ले से खूब चौकों-छक्कों की बरसात कर रहे हैं और विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 75 रनों की ताबड़तोड़ा पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अभिषेक का नाम आज हर किसी के जुबान पर हैं और सभी उनकी बल्लेबाजी के दीवाने बन चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अभिषेक शर्मा ने अपनी क्रिकेट करियर की शुरुआत बतौर स्पिन गेंदबाज की थी?

जी हां, ICC T20 रैंकिंग में टॉप पर काबिज अभिषेक कभी स्पिन गेंदबाज थे, लेकिन बाद में वह एक ओपनर बल्लेबाज बन गए. उनके गुरु और पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अभिषेक के टैलेंट को पहचाना और उनमें बेहतरीन बल्लेबाज को तराशा. युवराज ने अभिषेक को ट्रेनिंग दी और बल्लेबाजी के गुर सीखाए. साल 2010 में अभिषेक शर्मा 10 साल की उम्र में अंडर-14 स्टेट ट्रायल के लिए पहुंचे और शुभमन गिल से उनकी मुलाकात हुई. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- IND vs SL: अभिषेक शर्मा ने हिला डाली रिकॉर्ड बुक, T20 एशिया कप में आज तक कोई नहीं कर पाया था ये करिश्मा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.