Adar Poonawalla To Buy RCB: 18 साल साल के लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 3 जून को अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था. रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया. लेकिन 4 जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए जश्न में मची भगदड़ ने सबकुछ बदल कर रख दिया. करीब तीन लाख लोग वहां जमा थे, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए. इस घटना के बाद सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) ने इसकी जिम्मेदारी आरसीबी पर डाली. इसी वजह से यह भी चर्चा में आ गया कि टीम की बिक्री हो सकती है.
अब आरसीबी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने संकेत दिए हैं कि वह टीम में खरीद कर सकते हैं. अदार पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा कि “सही वैल्यूएशन पर @RCBTweets एक शानदार टीम है. इस ट्वीट के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि पूनावाला आरसीबी को खरीदने में रूचि रखते हैं. फिलहाल आरसीबी मालिकाना हक यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) के पास है. इस कंपनी के सीईओ और एमडी प्रवीन सोमेश्वर हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.