IPL 2026: आईपीएल के आगामी सीजन से पहले राजस्थान की टीम बड़े बदलाव करती हुई नजर आ सकती है. टीम से संजू सैमसन की विदाई की खबर तो लगभग पक्की ही हो चुकी है. वो अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. उनके साथ-साथ टीम और भी कई नाम सामने आ रहे हैं जिनको टीम इस सीजन के ऑक्शन से पहले बाहर का रास्ता दिखा सकती है. इस लिस्ट में जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्ष्णा, वानिदु हसारंगा और फजल हक फारूकी जैसे बड़े नाम शुमार हैं. इस सभी खिलाड़ियों से टीम को पिछले सीजन में काफी उम्मीदें थी लेकिन टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही थी. संजू सैमसन की टीम से विदाई हो रही है तो राजस्थान को इस बार नए कप्तान की तलाश भी होगी. इस फेहरिस्त में 3 नामों के बीच में लड़ाई होती दिख रही है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….