---Advertisement---

Ashes 2025-26: अंपायर के गलत फैसले से पूरा हुआ एलेक्स कैरी का शतक? वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

Ashes 2025-26: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एलेक्स कैरी ने शानदार शतक जड़ ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल हालातों से उभारा. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके ऊपर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मच रहा है.

Edited By : Nikhil Shukla |
Share :
Alex Carey

Ashes 2025-26: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने पहले दिन शतक पूरा करते हुए इतिहास रच दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला. उन्होंने 143 गेंदों का सामना करते हुए 105 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें थर्ड अंपायर ने उनको नॉट आउट करार दिया था.

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उनके कैच की अपील की लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. इसके बाद इंग्लैंड ने रिव्यू लिया और फैसला थर्ड अंपायर के हाथों में चला गया. थर्ड अंपायर इसको चेक करने के लिए स्निकोमीटर से चेक करता है. कैरी के केस में स्निकोमीटर ने आवाज को पहले ही दिखा दिया, जब गेंद बल्ले के पास तक पहुंची ही नहीं थी. जब गेंद बल्ले के पास पहुंची को स्निकोमीटर की लाइन सीधी हो गई. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि खिलाड़ी नॉट आउट है, लेकिन फील्ड पर हर किसी ने गेंद के बल्ले से लगने की आवाज भी सुनी थी. 

---Advertisement---

पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…

ये भी पढ़िए- IPL 2026 Auction में चमक उठी इन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों की किस्मत, फ्रेंचाइजी ने जमकर लुटाया पैसा

---Advertisement---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.