Ashes 2025-26: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट महज 2 दिनों में ही खत्म हो गया. इंग्लैंड ने इस मैच में 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की है. सीरीज में इंग्लैंड के लिए ये पहली जीत रही. मेलबर्न की पिच पर गेंदबाजों का दबदबा पूरी तरह से देखने को मिला. मैच के पहले ही दिन 20 विकेट गिर गए और इसके बाद दूसरे दिन पूरा मैच ही खत्म हो गया. इस सीरीज में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब मैच महज 2 दिनों में ही खत्म हो गया. एशेज के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक ही सीरीज के 2 मैच महज 2 दिनों में ही खत्म हो गए.
मेलबर्न टेस्ट इतनी जल्दी खत्म हो जाने के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. इस मैच को देखने के लिए दर्शकों का जनसैलाब उमड़ा. रिकॉर्ड 94 हजार से ज्यादा दर्शक एक ही दिन मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे. मैच जल्दी खत्म होने के चलते बाकी बचे दिनों की टिकटों को रद्द करना पड़ा, जिसकी वजह से करोड़ों के नुकसान की बात सामने आ रही है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…